नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया। वे हमेशा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता का आनंद लेते थे और एक बार उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी को लंबे बाल नहीं कटाने की सलाह भी दी थी।
भारत ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए पिछली बार पाकिस्तान का दौरा 2006 में किया था। लाहौर में एक दिवसीय मैच के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में तब राष्ट्रपति मुशर्रफ ने धोनी के 'हेयरस्टाइल' की प्रशंसा की थी और भारतीय क्रिकेट टीम को मैच जीतने की बधाई भी दी थी।
मुशर्रफ ने कहा था, मैं धोनी को जीत का सूत्रधार बनने के लिए बधाई देता हूं। मैंने एक प्लेकार्ड देखा जिसमें धोनी को हेयरकट कराने के लिए कहा गया था लेकिन अगर आप मेरी राय मानो तो आप इस हेयरकट में अच्छे दिखते हो। बाल मत कटवाना। मुशर्रफ का रविवार को लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)