Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पति की बेवफाई से गुस्साई पत्नी ने शौहर को काटकर बना डाली बिरयानी!

हमें फॉलो करें पति की बेवफाई से गुस्साई पत्नी ने शौहर को काटकर बना डाली बिरयानी!
, गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (12:59 IST)
तेहरान। IRAN CRIME: ईरान में एक महिला ने अपने शौहर को बेवफाई से गुस्साकर पति को मार दिया और उसके मांस की बिरयानी बना डाली। जब वह बिरयानी खा ही रही थी कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ये क़िस्सा है ईरान की राजधानी तेहरान का, जहां पुलिस ने एक 22 साल की महिला को गिरफ्तार किया है।
 
उस पर लगे इल्जामों का जब खुलासा हुआ तो ईरान की पुलिस समेत पूरी दुनिया दंग रह गई। इल्जाम यही है कि उस महिला ने अपने ही पति की चाकू मारकर हत्या की और फिर उसकी लाश के कई टुकड़े किए। लाश के टुकड़े करने के बाद उन्हें हांडी में रखकर पकाया और उसे अपना निवाला तक बना लिया।
 
पुलिस के पास लिखी शिकायत के मुताबिक उस महिला ने अपने शौहर को किसी और महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर सकी। लिहाजा उसने अपने ही पति से किसी को जान से मारने का तरीका पूछा था और वह खुद अपने ही पति को मारकर खा रही थी। तेहरान के इस्लामशहर से सामने आई इस घटना को सुनकर हर कोई हैरत में है। मगर पुलिस ने जिस 22 साल की महिला को गिरफ्तार किया उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है।(सांकेतिक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में चंबल संभाग के कई जिले बाढ़ की चपेट में, 7 हजार से अधिक लोग राहत कैंपों में शिफ्ट