Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

israel vs palestine : क्या अब बच पाएगा Hamas? Israel PM Netanyahu बोले- यह तो केवल शुरुआत है

हमें फॉलो करें israel vs palestine : क्या अब बच पाएगा Hamas? Israel PM Netanyahu बोले- यह तो केवल शुरुआत है
, शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (19:37 IST)
Israel vs Hamas War  update : हमास पर इसराइल ने हमले तेज कर दिए हैं। जमीनी हमले के साथ ही इसराइल ने हमास पर एयरस्ट्राइक भी कर दी है। इस बीच इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का संदेश आया है। उन्होंने कहा है कि उनका देश हमास को नष्ट कर देगा, चाहे इसमें कितना भी समय लगे और युद्ध को अंजाम तक पहुंचाकर रहेगा।
 
नेतन्याहू ने अपने देश के नाम संबोधन में कहा कि “यह तो बस शुरुआत है। हमारे दुश्मनों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और इसकी शुरुआत हो गई है। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहूंगा।
ALSO READ: Israel Hamas War : हमास पर इसराइल की एयरस्ट्राइक, चारों ओर से घेरा, 4 विदेशियों समेत 9 बंदियों की मौत
यह तो बस शुरुआत है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इसराइल के हमले में 2,269 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जबकि 9,814 घायल हो गए। इधर हमास की सशस्त्र शाखा  ने कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में इसराइली हवाई हमलों के कारण चार विदेशियों सहित नौ बंदी मारे गए। 
 
विपक्ष के प्रमुख नेता येयर लैपिड ने शबात के दौरान अपने संबोधन में इसराइलियों पर चिंता जातते हुए कोई नई जानकारी नहीं देने के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर हमला किया।
webdunia
लैपिड ने आरोप लगाया कि इसराइल के प्रधानमंत्री शुक्रवार रात को एक असामान्य बयान देकर पूरे देश को कैसे उन्माद में डाल सकते हैं। इसमें बंधकों, उत्तर की ओर से निकासी पर कुछ नहीं बोला जाएगा कहा।
 
उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री को तब तक ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जब तक कि उनके पास नई पुष्ट जानकारी न हो।
 
नेतन्याहू ने अपने संबोधन पर इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिकी विदेश मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ बातचीत के माध्यम से इसराइल में अमेरिकी आपूर्ति के साथ ‘लड़ाई जारी रखना सुनिश्चित कर रहा है।’  Edited by :  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Israel Hamas War : हमास पर इसराइल की एयरस्ट्राइक, चारों ओर से घेरा, 4 विदेशियों समेत 9 बंदियों की मौत