जर्मनी ने अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला को इस जुर्म में गिरफ्तार किया गया है कि उसने अस्पताल के आईसीयू में एक अन्य महिला मरीज के वेंटिलेटर को बंद कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला वेंटिलेटर की आवाज से काफी परेशान थी अत: उसने यह कदम उठाया। इस मामले में पुलिस ने उस पर मरीज की हत्या की आशंका जताई।
कोर्ट में पेशी के बाद महिला को जेल भेज दिया गया है। पुलिस और प्रॉसिक्यूटर के अनुसार महिला ने पहली बार जब वेंटिलेटर बंद किया तो उसे बताया गया था कि ये वेंटिलेटर मरीजों के लिए जरूरी है, लेकिन उसके बावजूद उसने ये हरकत की और दो से तीन बार मशीन को बंद कर दिया। आरोपी महिला की उम्र 72 साल बताई जा रही है।
Edited by: Ravindra Gupta