Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्नी पर शैतानी ताकतों के वश में होने का आरोप लगाकर पति करता था अत्याचार

Advertiesment
हमें फॉलो करें पत्नी पर शैतानी ताकतों के वश में होने का आरोप लगाकर पति करता था अत्याचार
, सोमवार, 25 मार्च 2019 (19:21 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक महिला को उसके पति की ओर से ढाए जा रहे अत्याचारों से मुक्त कराया गया है। पिछले कई हफ्ते से जंजीरों से बांधकर रखी गई इस महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी को शैतानी ताकतों ने अपने वश में कर लिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने कहा कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी को शैतानी ताकतों के वश में बताकर उसे कम से कम 20 दिनों तक साहीवाल स्थित अपने घर में कथित तौर पर बंद रखा। 'डॉन' अखबार की खबर के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पड़ोसियों की ओर से पुलिस को सूचित किए जाने के बाद रविवार को महिला को छुड़ाया गया।
 
अखबार की खबर के मुताबिक टीवी फुटेज में दिखाया गया कि एक कमरे में फर्श पर बैठी एक महिला के हाथों में हथकड़ियां हैं और पैर जंजीर से बंधे हैं। छुड़ाए जाने के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे पति और ससुराल वाले मुझे बांधकर पीटते थे।
 
पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने अपनी पत्नी को शैतानी ताकतों के वश में बताकर उसे जंजीरों से बांध रखा था और नियमित तौर पर उसकी पिटाई करता था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेट एयरवेज के बोर्ड से इस्तीफा देंगे नरेश गोयल, बैकों से मिलेगा 1,500 करोड़ का वित्तपोषण