नई दिल्ली। दुनिया में यूं तो इनसे भी ज्यादा अमीर लोग हैं, लेकिन ब्रुनेई के सुल्तान हसमन बोलकिया के जलवे तो कुछ और ही हैं। इन महल में सोना और हीरे जड़े हुए हैं। वहीं इनकी 700 कारों के काफिले में एक से बढ़कर एक ब्रांड हैं।
जानकारी के मुताबिक सुल्तान हसमन की संपत्ति करीब 14 हजार 700 करोड़ है। इनके पास 600 रॉल्स रॉयस समेत 7000 से ज्यादा कारें हैं। इनमें मर्सिडीज (Mercedes), फेरारी (Ferrari), बेंटले (Bentley) समेत कई अन्य लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं।
सुल्तान हसमन सोने के सिंहासन पर बैठते हैं। जिस कार में बैठते हैं उस पर भी सोना मढ़ा हुआ है। इनके काफिले शामिल कारों की कीमत 3400 करोड़ से भी ज्यादा है। इनके निजी विमानों पर भी सोना मढ़ा हुआ है।