राजकोट। आईपीएल 10 में अब तक खराब दौर से गुजर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को गुजरात लायंस के खिलाफ मैच से ठीक पहले एक बड़ा झटका स्टार बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स के चोटिल होकर मैच से बाहर हो जाने से लगा।
डी' विलियर्स ने आईपीएल में चोट के बाद शानदार वापसी की थी। उन्होंने पहले दो मैचों में नहीं खेला था, लेकिन अगले तीन मैचों में उन्होंने क्रमश: 89, 19 और 29 रन बनाए हैं।
डी'विलियर्स ने ट्विटर पर खुद यह जानकारी दी कि वे इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। एबी की चोट की गंभीरता के बारे में अभी कुछ साफ नहीं है कि वे इस मैच के अलावा आगे कितने मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उल्लेखनीय है स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अगुवाई वाली बेंगलुरु को पांच मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है और वह आखिरी पायदान पर है। (वार्ता)