Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीतीश राणा ने ड्रेसिंग रूम के माहौल से काफी सीखा

हमें फॉलो करें नीतीश राणा ने ड्रेसिंग रूम के माहौल से काफी सीखा
, गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (19:54 IST)
मुंबई। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नीतीश राणा ने कहा है कि टीम के ड्रेसिंग रूम में बदलाव और सीनियर खिलाड़ियों के समर्थन की वजह से उनके खेल में काफी सुधार हुआ है।
          
नीतीश ने मुंबई की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाते हुए  45 रन की अहम पारी खेली थी। मध्यक्रम के बल्लेबाज नीतीश को मुंबई ने पिछले तीन मैचों में तीन से चार क्रम पर उतारा है और उन्होंने हर काम पर अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने कहा, मेरी समस्या यह है कि मैं कुछ ज्यादा ही सोचता हूं और इससे मानसिक रूप से परेशान हो जाता हूं।
        
उन्होंने कहा, मुंबई के ड्रेसिंग रूम में हुए बदलाव ने मुझे काफी मदद की है। जब मैं यहां आया तो मैंने सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्धने तथा कप्तान रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों से बात की, साथ ही मैंने गौतम गंभीर से भी अपने खेल को लेकर बात की और उनके अनुभवों से मुझे काफी मदद मिली।
          
नीतीश का घरेलू सत्र में भी प्रदर्शन खास नहीं रहा था। उन्होंने कहा, मैं घरेलू सत्र में अच्छा नहीं खेल पा रहा था, क्योंकि मैं अपने खेल का मजा नहीं ले पा रहा था। मैंने रणजी सत्र से पहले गंभीर से बात की। उन्होंने मुझे बहुत मदद की। वे मुझे बचपन से जानते हैं और उन्होंने मेरे खेल की कई बातों को समझा और उसमें सुधार करने में मदद की। 
 
नीतीश ने कहा, इसके अलावा सचिन और महेला सर ने भी मेरी मदद की। अंबाती रायुडू के चोटिल होकर बाहर होने के कारण नीतीश को क्रम में मौका मिला और उन्हें क्रम में ऊपर खेलने का मौका भी दिया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल क्रिकेट टीम के कोच बने डेव व्हाटमोर