Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL-10 में जमीन पर आ गए 'यूनिवर्सल बॉस'

हमें फॉलो करें IPL-10 में जमीन पर आ गए 'यूनिवर्सल बॉस'
, मंगलवार, 2 मई 2017 (20:36 IST)
नई दिल्ली। ट्वंटी 20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर 'यूनिवर्सल बॉस' का खिताब पाने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल आईपीएल-10 में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के चलते जमीन पर आ गए हैं। गेल को आईपीएल-10 में अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा कई मैचों में बेंच पर बैठकर भुगतना पड़ा है। गेल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक के बाद एक पराजयों के कारण प्लेआफ से बाहर हो चुकी है जबकि यह टीम गत वर्ष उपविजेता रही थी।
         
बेंगलुरु की बल्लेबाजी का दारोमदार टीम के कप्तान विराट कोहली के अलावा गेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के कंधों पर निर्भर था लेकिन गेल ने एक मैच को छोड़कर बाकी मैचों में अपनी टीम को निराश ही किया। इसका नतीजा यह रहा कि गेल को अब तक टीम के 10 मैचों में से चार मैचों में बाहर बैठना पड़ा। गेल ने इस बार छह मैचों में 25.33 के मामूली औसत से सिर्फ 152 रन बनाए हैं। 
 
गेल ने इस दौरान 77 रन की एक ही बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने ट्वंटी 20 में 10 हजार रन पूरे किए थे। इस मैच के बाद गेल को यूनिवर्सल बॉस का खिताब मिला था। लेकिन इस खिताब के साथ गेल अब तक कोई न्याय नहीं कर पाए हैं। 
 
दुनिया में सबसे ज्यादा 18 टीमों के साथ खेल चुके गेल ने आईपीएल-10 के छह मैचों में 32, 6, 22, 77, 7 और 8 के स्कोर बनाए हैं। इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में भी आखिरी तीन मैचों में उन्होंने 17, 44 और 29 के स्कोर बनाए थे।
             
आईपीएल में शुरुआत में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ दो सत्र खेलने के बाद गेल ने बेंगलुरु का दामन थामा और फिर लगातार इसी टीम के साथ खेल रहे हैं। वर्ष 2009 में गेल ने आईपीएल में सात मैचों में 171 रन और 2010 में नौ मैचों में 292 रन बनाए थे। इसके बाद अगले तीन सत्रों में गेल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2011 में 12 मैचों में 608 रन, 2012 में 15 मैचों में 733 रन और 2013 में 16 मैचों में 708 रन बनाए हैं।
                
वर्ष 2014 में गेल का बल्ला खामोश रहा और वह नौ मैचों में 196 रन ही बना पाए। 2015 में उन्होंने 14 मैचों में 491 और 2016 में 10 मैचों में 227 रन बनाए हैं। इस साल गेल छह मैचों में 152 रन ही बना पाए हैं। गेल का यह प्रदर्शन अगले साल होने वाले आईपीएल में उनके लिए ही खतरे का संकेत है। आईपीएल में उसी खिलाड़ी को जबरदस्त पैसा मिलता है जो अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो। इस प्रदर्शन से निश्चित रूप से गेल की कीमत में गिरावट आएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बढ़त के बावजूद हॉकी में ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत