Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फार्म में वापसी का विश्वास था : रॉबिन उथप्पा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Robin Uthappa
, शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (22:30 IST)
कोलकाता। गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यहां आईपीएल 10 मुकाबले में 68 रन की शानदार पारी खेलने वाले स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि उन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा था और वे यहां अर्धशतक लगाकर खुश हैं।
              
मैच के बाद उथप्पा ने कहा, मैंने पिछले कुछ समय से कड़ी मेहनत की है और मुझे फार्म में वापसी का भरोसा था। मैंने पहले की तरह बल्लेबाजी की और आसानी से रन बनाए। मुझे खुद पर विश्वास का सुखद नतीजा मिला। टीम की जरूरत के हिसाब से मैंने तीसरे नंबर पर उतरते हुए बल्लेबाजी की और मैं खुश हूं कि मैं अपनी जिम्मेदारी निभा सका।  
            
कप्तान गौतम गंभीर ने भी जीत पर खुशी जताते हुए कहा, यदि आप स्तरीय खेल का प्रदर्शन करते हैं तो आप हर परिस्थिति में जीतते हैं। बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। स्कोर चुनौतीपूर्ण था, लेकिन गेंदबाजों ने इसे और मुश्किल बना दिया। टूर्नामेंट में हमने अभी तक एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि हम इसे आगे भी जारी रखेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंगापुर ओपन में श्रीकांत और प्रणीत में होगा मुकाबला