Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 10 : यूसुफ पठान ने किया जीत की रणनीति का खुलासा

हमें फॉलो करें IPL 10 : यूसुफ पठान ने किया जीत की रणनीति का खुलासा
नई दिल्ली , मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (18:45 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ शानदार अर्द्धशतक बनाने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने कहा कि टीम ने इस मुकाबले के लिए योजना बनाई थी और उसी के अनुरूप खेलने से जीत हासिल हुई।
 
कोलकाता की टीम ने एक समय 21 रन पर तीन विकेट खो दिए थे और मुश्किल में फंस गई थी, लेकिन इसके बाद यूसुफ (39 गेंदों पर 59 रन) ने मनीष पांडे (69) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 गेंदों पर 110 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबार लिया था। कोलकाता ने बाद में यह मैच चार विकेट से जीता था।
 
यूसुफ ने मैच के बाद कहा कि हमने इस मुकाबले के लिए योजना तैयार की थी और बाद में इसी पर अमल किया गया। हमारी हर ओवर में बाउंड्री और छक्का लगाने की योजना थी। हम लगातार स्ट्राइक बदल रहे थे। हम जानते थे कि ऐसा करने से विपक्षी गेंदबाज और कप्तान को दबाव में लाया जा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली के गेंदबाज आक्रामक हो रहे थे और यह कहीं न कहीं हमारे लिए मददगार ही था। गेंदबाज अतिरिक्त तेजी के लाने के चक्कर में लक्ष्य से भटक गए और हमने इसका भरपूर फायदा उठाया। मैं यहां अर्द्धशतक बनाकर बेहद खुश हूं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रॉयल चैलेंजर्स को झटका, डी'विलियर्स बाहर