Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, कावेरी विवाद के कारण चेन्नई से बाहर होंगे आईपीएल मैच

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, कावेरी विवाद के कारण चेन्नई से बाहर होंगे आईपीएल मैच
, बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (16:18 IST)
चेन्नई। कावेरी जल विवाद और सुरक्षा चिंताओं के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 11 में घरेलू मैच चेन्नई से बाहर कर दिए गए हैं। चेन्नई को पहले मैच में विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा था और आगे के मैचों में बाधा पहुंचाने की धमकियां आ चुकी थीं।


चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने चेन्नई के पुलिस आयुक्त से बुधवार को मुलाकात की और उन्हें सलाह दी गई कि कावेरी विवाद के कारण शहर में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए चेन्नई से मैचों को बाहर ले जाना ही उचित होगा।

इस बीच तमिलनाडु क्रिकेट संघ के एक अधिकारी के अनुसार, चेन्नई के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 अप्रैल को होने वाले मैच की टिकट बिक्री रोक दी गई थी। विश्वनाथन ने कहा, शहर में विस्फोटक स्थिति को देखते हुए हमें सलाह दी गई कि यहां से मैचों को बाहर ले जाना बेहतर होगा। हमने इस बात की जानकारी बीसीसीआई को दे दी है और अब हमें उनसे आगे की जानकारी का इंतजार है।

समझा जाता है कि आईपीएल चेन्नई के घरेलू मैचों के बेस के लिए चार स्थलों पुणे, राजकोट, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम पर विचार कर रहा है। चेन्नई ने 10 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स की मेजबानी की थी, जिससे दो साल के अंतराल के बाद शहर में आईपीएल मैचों की वापसी हुई।

चेन्नई सुपर किंग्स पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते दो साल का बैन लगा था, लेकिन मैच से पहले स्थिति शांतिपूर्ण नहीं थी और राजनीतिक दलों ने कावेरी नदी जल विवाद को लेकर एमए चिदंबरम स्टेडियम के आसपास विरोध प्रदर्शन किया था। तमिलनाडु का पड़ोसी राज्य कर्नाटक के साथ लंबे समय से यह विवाद चल रहा है। स्थानीय राजनीतिक दलों और अन्य संगठन इस मुद्दे का हल निकलने तक चेन्नई में आईपीएल मैचों का बहिष्कार चाहते हैं।

इस बीच सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने पिछले दो सीजन में खेलने वाली टीम गुजरात लायंस के घरेलू मैदान रहे राजकोट के खंडेरी स्टेडियम में चेन्नई के कुछ मैचों को आयोजित करने की इच्छा जताई है। मात्र दो साल के कांट्रेक्ट के समाप्त हो जाने तथा इतने ही समय के लिए प्रतिबंधित सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की इस बार वापसी के कारण गुजरात लायन्स के आईपीएल 11 में नहीं होने के चलते राजकोट में इस बार एक भी मैच नहीं हो रहा है।

यहां आईपीएल 9 और 10 में कुल दस मैच सफलतापूर्वक आयोजित किए गए थे। संघ के प्रवक्ता हिमांशु शाह ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल दोनों को पता है कि हमारा स्टेडियम मैचों के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने हालांकि इस संबंध में कोई पत्र इनको अथवा चेन्नई सुपरकिंग्स प्रबंधन को नहीं लिखा है, पर आज इस बारे में अनौपचारिक चर्चा हुई है।

अभी कुछ स्पष्ट नहीं है पर अगर मैच स्थानांतरित करने पड़े तो हम इनकी मेजबानी के लिए तैयार और उम्मीदवार हैं। उधर जयपुर में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि चेन्नई में यदि मैच स्थगित किया जाता है और उसे राजस्थान में कराए जाने की सूरत में खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। कटारिया ने चेन्नई के आईपीएल मैच राजस्थान में कराए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि चेन्नई द्वारा इस तरह का कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर समुचित कार्यवाही की जाएगी तथा खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि चेन्नई के मैच राजस्थान में कराने के बारे में निर्णय संबंधित मंत्रालय लेगा, लेकिन मैच कराए जाने पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की माकूल व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट सहित किसी भी प्रकार के खेल राज्य में होते हैं तो इससे न केवल राज्य का पर्यटकीय विकास होता है, बल्कि उस राज्य की आर्थिक हालत अच्छी होती है और खेलों को बढ़ावा भी मिलता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोपिंग प्रतिबंध ने मुझे विनम्र बना दिया : रसेल