Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रसेल पर भारी बिलिंग्स की पारी, सुपरकिंग्स ने केकेआर को हराया

हमें फॉलो करें रसेल पर भारी बिलिंग्स की पारी, सुपरकिंग्स ने केकेआर को हराया
, बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (00:27 IST)
चेन्नई। सैम बिलिंग्स के तूफानी अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ पारी पर पानी फेरते हुए यहां इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले बेहद रोमांचक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।


केकेआर ने रसेल की 36 गेंद में 11 छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 88 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 202 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। रसेल आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान कप्तान दिनेश कार्तिक (26) के साथ छठे विकेट के लिए 7.4 ओवर में 76 रन की साझेदारी भी की। रोबिन उथप्पा ने भी 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में सुपरकिंग्स की टीम ने सैम बिलिंग्स (56) के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाजों शेन वॉटसन (42) और अंबाती रायुडू (39) की उम्दा पारियों से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 205 रन बनाकर जीत दर्ज की। बिलिंग्स ने 23 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और दो चौके मारे। टीम को लक्ष्य तक ड्वेन ब्रावो (नाबाद 11) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 11) ने अंतिम ओवर में एक-एक छक्का जड़कर पहुंचाया।
webdunia

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स को वॉटसन (42) और रायुडू ने तेज शुरुआत दिलाई। वॉटसन ने पहले ओवर में विनय कुमार की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ने के बाद पीयूष चावला की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया। रायुडू ने भी चावला के ओवर में दो छक्कों और एक चौके के साथ चौथे ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए।

वॉटसन ने टाम कुरेन का स्वागत चौके और छक्के के साथ किया लेकिन इसी ओवर में एक और छक्का जड़ने की कोशिश में बाउंड्री पर रिंकू सिंह का कैच दे बैठे जिससे रायुडू के साथ उनकी 75 रन की साझेदारी का अंत हुआ। उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और तीन चौके मारे। सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 75 रन बनाए।

कुलदीप ने इसके बाद रायुडू को स्थानापन्न शिवम मावी के हाथों कैच कराया, जबकि सुरेश रैना (14) सुनील नारायण की गेंद पर विनय कुमार को कैच दे बैठे। बिलिंग्स और महेंद्र सिंह धोनी (25) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। धोनी ने कुलदीप की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। कुरेन की गेंद पर बिलिंग्स को उथप्पा ने जीवनदान दिया जिसके बाद उन्होंने इसी ओवर में दो छक्के मारे।
webdunia

सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 58 रन की दरकार थी। चावला ने इसके बाद धोनी को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया। अंतिम तीन ओवर में चेन्नई को 42 रन की दरकार थी। बिलिंग्स ने रसेल पर लगातार दो छक्कों के साथ टीम की उम्मीद बांधे रखी। बिलिंग्स ने कुरेन की गेंद पर एक रन के साथ 21 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

बिलिंग्स ने इसी ओवर में छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर उथप्पा को कैच दे बैठे। उन्होंने 23 गेंद का सामना करते हुए पांच छक्के और दो चौके मारे। सुपरकिंग्स को अंतिम ओवर में 17 रन की जरूरत थी और ब्रावो ने विनय कुमार की पहली और जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले रसेल की तूफानी पारी की बदौलत केकेआर की टीम अंतिम पांच ओवर में 79 रन बटोरने में सफल रही।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने तेज शुरुआत की लेकिन विकेट भी गंवाए। क्रिस लिन (22) ने दीपक चहर पर चौके के साथ खाता खोला जबकि सुनील नारायण (12) ने इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो छक्के मारे। नारायण हालांकि हरभजन सिंह के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहरा गए और सुरेश रैना ने दौड़ते हुए कैच लपका।
webdunia

अगली गेंद पर लिन भाग्यशाली रहे जब स्क्वायर लेग पर चहर ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। उथप्पा ने शेन वॉटसन का स्वागत दो चौकों के साथ किया जबकि लिन ने भी इस ओवर में चौका मारा। रोबिन उथप्पा ने इमरान ताहिर पर छक्का जड़ने के बाद और जडेजा पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन जडेजा ने लिन को बोल्ड कर दिया जिससे केकेआर ने पावर प्ले में दो विकेट पर 64 रन बनाए।

वॉटसन ने हालांकि दूसरे स्पैल के लिए वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर नितीश राणा (16) को विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया। उथप्पा (29) को इसी ओवर में रैना ने रन आउट किया। उथप्पा ने वॉटसन की गेंद को कवर में खेला और रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन रैना ने गोता लगाकर गेंद को रोकने के बाद अपने सटीक निशाने से गेंदबाजी छोर पर स्टंप उखाड़ दिए जबकि बल्लेबाज क्रीज से काफी पीछे था।

शार्दुल ठाकुर ने रिंकू सिंह (2) को प्वाइंट पर ब्रावो के हाथों कैच कराके केकेआर को पांचवां झटका दिया। कप्तान कार्तिक और रसेल ने इसके बाद धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और 15 ओवर में टीम का स्कोर 123 रन तक पहुंचाया। टीम ने पावर प्ले के बाद 15वें ओवर तक नौ ओवर में सिर्फ 59 रन जोड़े। रसेल ने इसके बाद हाथ खोलते हुए शार्दुल पर लगातार दो छक्के मारे।

ड्वेन ब्रावो के अगले ओवर में भी रसेल ने दो जबकि कार्तिक ने एक छक्का मारा। रसेल ने वॉटसन पर छक्के के साथ सिर्फ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रसेल ने 19वें ओवर में ब्रावो को निशाना बनाते हुए उन पर लगातार तीन छक्के जड़े। रसेल ने अंतिम ओवर में चहर की पहली और अंतिम गेंद पर छक्कों के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

रसेल का स्कोर सातवें या इससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वॉटसन दो विकेट लेकर सुपरकिंग्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन उन्होंने चार ओवर में 39 रन खर्च किए। ड्वेन ब्रावो काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने तीन ओवर में 50 रन लुटाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CWG 2018 : भारत का आज का कार्यक्रम