Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई आईपीएल मैच में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाया

हमें फॉलो करें चेन्नई आईपीएल मैच में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाया
, मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (22:49 IST)
चेन्नई। कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच शहर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों के आयोजन के खिलाफ भी प्रदर्शन तेज हो गए हैं। इस क्रम में मंगलवार को कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली।


शहर के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच मैच खेला जा रहा है। आंदोलनकारियों द्वारा पीले रंग की जर्सी जलाने की एक घटना की भी सूचना मिली है। गौरतलब है सीएसके के खिलाड़ी पीले रंग के कपड़ों में खेलते नजर आते हैं।

पुलिस ने बताया कि टीवीके, वीसीके और कुछ मुस्लिम समूहों सहित तमिल समर्थित संगठनों ने दो स्थानों पर सड़क को अवरुद्ध किया। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। कुछ स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प देखने को मिली।

मिल फिल्म जगत से जुड़े कुछ प्रमुख नामों ने भी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। प्रदर्शनों में तेजी की धमकी को देखते हुए पुलिस को क्रिकेटरों की सुरक्षा बढ़ानी पड़ी। प्रदर्शनों के कारण पैदा हुए व्यवधान की वजह से सीएसके को आज के मैच के लिए स्टेडियम पहुंचने में थोड़ी देरी हुई।

चिदंबरम स्टेडियम के आसपास कमांडो और त्वरित कार्रवाई बल के जवानों सहित 4000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इससे पहले हुए प्रदर्शनों के दौरान कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन नहीं करने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। इस मुद्दे को लेकर द्रमुक सहित तमिलनाडु के राजनीतिक दल पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई एक्सप्रेस के लिए बुरी खबर, रैना की मांसपेशियों में खिंचाव