Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेपाक पर जीत के साथ आगाज करने उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स

हमें फॉलो करें चेपाक पर जीत के साथ आगाज करने उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई , सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (14:37 IST)
चेन्नई। पिछले 2 साल में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेल रही चेन्नई सुपरकिंग्स रविवार को आईपीएल 11 के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलेगी तो उसका इरादा अपने निष्ठावान प्रशंसकों को जीत का तोहफा देने का होगा।

मुंबई इंडियंस पर पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। मई 2015 के बाद चेन्नई टीम पहली बार एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर खेलेगी और उसके धुर समर्थकों के लिए यह किसी जश्न से कम नहीं होगा।

टीम को अभ्यास करते देखने भी बड़ी तादाद में उसके समर्थक जुटे थे। मैदान से बाहर राजनीतिक दल शहर में आईपीएल मैचों के आयोजन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कावेरी प्रबंधन बोर्ड बनाने की मांग की है और मैचों में व्यवधान पैदा करने की भी धमकी दी है। चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि मैच शेड्यूल के अनुसार ही होंगे।

उन्होंने कहा कि पुलिस को शेड्यूल की जानकारी दे दी गई है और वे हालात से निपटेंगे। पिछले मैच में गत चैंपियन मुंबई के खिलाफ चेन्नई टीम हार की कगार पर थी लेकिन ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंद में 68 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया। ब्रावो, केदार जाधव और अंबाती रायुडू को छोड़कर हालांकि चेन्नई का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और धोनी इसमें सुधार चाहते होंगे।

धोनी को मोर्चे से अगुवाई करनी होगी और सुरेश रैना से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी। जाधव पहले मैच में मांसपेशी में खिंचाव आने के कारण मंगलवार को नहीं खेल सकेंगे। विश्वनाथन ने कहा कि केदार का मंगलवार को स्कैन होगा और तभी चोट की गंभीरता का पता चलेगा।

हम शाम को इसकी जानकारी देंगे। चेन्नई टीम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी उतारना चाहेगी और ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह शरदुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। स्पिनर हरभजन सिंह, रवीन्द्र जडेजा और इमरान ताहिर ने मिलकर मुंबई में 5 ही ओवर फेंके लेकिन यहां स्पिनरों की मददगार पिच पर उनकी भूमिका अधिक होगी।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले मैच में सुनील नारायण के आक्रामक 50 रन की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया। दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम की बल्लेबाजी मजबूत है। आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन खतरनाक बल्लेबाज है। गेंदबाजी में उन्हें आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क की कमी खलेगी लेकिन टाम कूरान अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CWG 2018 : कोहनी की चोट के कारण ट्रांसजेंडर भारोत्तोलक बाहर