Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद
, सोमवार, 21 मई 2018 (16:59 IST)
मुंबई। करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स शीर्ष पर रही सनराइजर्स हैदराबाद से मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में खेलेगी तो रोमांच की गारंटी वाले इस मैच में बल्ले और गेंद की जबर्दस्त जंग देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के लीग चरण में 18 अंक रहे, लेकिन रन रेट के आधार पर हैदराबाद शीर्ष पर रही।


वानखेड़े स्टेडियम पर यह मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे 27 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी। फाइनल भी इसी मैदान पर होना है। हारने वाली टीम को कोलकाता में 25 मई को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा। इस मैच में सुपरकिंग्स का पलड़ा थोड़ा भारी हो सकता है जिसने ग्रुप चरण में दोनों मैचों में सनराइजर्स को हराया और पिछले मैच में भी जीत दर्ज की है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने कल रात पुणे में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया। दूसरी ओर सनराजइर्स लगातार तीन मैच हार चुके हैं। चेन्नई ने ही सनराइजर्स के छह मैचों के विजय अभियान पर 13 मई को पुणे में रोक लगाते हुए उसे आठ विकेट से हराया था।

बल्लेबाजी में सनराइजर्स पूरी तरह से कप्तान केन विलियमसन पर निर्भर है जो दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 661 रन बना चुके हैं। शिखर धवन (437 रन) और विलियमसन को छोड़कर बाकी बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सके। मध्यक्रम में मनीष पांडे को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में तेज तिकड़ी भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं स्पिनर राशिद खान और शाकिब अल हसन भी प्रभावी रहे।

सनराइजर्स के गेंदबाजों को हालांकि जबर्दस्त फार्म में चल रहे अंबाती रायुडू पर अंकुश लगाना होगा। दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में रायुडू ने शतक बनाया था, जबकि पहले मुकाबले में नाबाद 79 रन की पारी खेली थी। चेन्नई के साथ फायदा यह है कि वह कुछ बल्लेबाजों पर ही निर्भर नहीं है। रायुडू (586 रन) के अलावा शेन वाटसन (438 रन) भी शानदार फार्म में हैं।

कप्तान धोनी कई मैचों में फिनिशर रहे हैं, जबकि सुरेश रैना ने कल पारी के सूत्रधार की भूमिका बखूबी निभाई। दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने कल 10 रन देकर चार विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो भी अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं जबकि स्पिन की कमान हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा के पास होगी। प्लेऑफ मुकाबले सात बजे से शुरू होंगे। इससे पहले महिलाओं का एक नुमाइशी मैच खेला जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने इस महंगे खिलाड़ी को नहीं दिया एक भी मैच में मौका