Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच की 10 बातें...

हमें फॉलो करें दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच की 10 बातें...
नई दिल्ली। आईपीए-11 में शुक्रवार का दिन दिल्ली डे‍यरडेविल्स के नाम रहा, जिसने कोलकाता नाइटराइर्स को 55 रनों से रौंद डाला। दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गए मैच की 10 प्रमुख बातें...
 
1. दिल्ली ने कप्तान बदला, तकदीर बदली
2. दिल्ली ने बनाया आईपीएल-11 का सर्वाधिक स्कोर (219/4) 
3. श्रेयस अय्यर ने युवा गेंदबाज शिवम मावी को पारी के आखिरी ओवर में धुना  
4. 20वें ओवर में अय्यर के बल्ले से निकले चार गगनचुम्बी छक्के और एक चौका  
5. शिवम मावी ने पूरे मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा 29 रन लुटाए  
6. दिल्ली के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे केकेआर ने दम तोड़ा (20 ओवर में 164/9)  
7. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 57 रन बनाए
8. दिल्ली से कुल 16 छक्के लगे जिसमें 10 छक्के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के शामिल हैं
9. कोलकाता से सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसेल (44) के बल्ले से बने
10. ट्रेंट बोल्ट रहे परपल केप के नए दावेदार 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-11 : नए कप्तान अय्यर के विस्फोट से जीती दिल्ली