Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रनों से रौंदा

हमें फॉलो करें दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रनों से रौंदा
, शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (23:05 IST)
नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग टी20 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने कोलकाता नाइडराइडर्स को 55 रनों से हरा दिया। इससे पूर्व दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइडराइडर्स 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सका।

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रनों से हराया 

कोलकाता नाइटराइडर्स का नौवां विकेट गिरा
मैक्‍सवेल 2 रन बनाकर आउट 

कोलकाता नाइटराइडर्स का आठवां विकेट गिरा
रसेल 44 रन बनाकर आउट 
17.5 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 144/7 

कोलकाता नाइटराइडर्स का सातवां विकेट गिरा
शिवम मावी (0) को अमित मिश्रा ने बोल्ड किया
16 ओवर में कोलकाता का स्कोर 141/7
 
कोलकाता नाइटराइडर्स हार के कगार पर
कोलकाता को जीत के लिए 27 गेंदों पर 79 रनों की जरूरत
शुभमन गिल 37 रनों पर रन आउट
15:3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 141/6 
आंन्द्रे रसेल 43 रनों पर नाबाद 
 
13 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 118/5 
आंद्रे रसेल 30 और शुभमन गिल 28 रन पर नाबाद 
 
कप्तान दिनेश कार्तिक आउट, पांचवां विकेट गिरा
अमित मिश्रा ने कार्तिक (18) का शिकार किया
9.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 77/5 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का चौथा विकेट आउट
नीतीश राणा (8) को आवेश ने अपनी गेंद पर लपका
5.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 46/4
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का तीसरा विकेट‍ गिरा
सुनील नारायण 26 रन पर आउट
बोल्ट ने मैच का दूसरा शिकार किया
2.6 ओवर में कोलकाता का स्कोर 33/3
 
कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरा झटका
रॉबिन उथप्पा बेहद सस्ते में आउट
बोल्ट ने उथप्पा (1) को पृथ्वी के हाथों कैच करवाया
2.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 20/2
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का पहला विकेट गिरा
क्रिस लिन (5) को मैक्वेल ने बोल्ड किया
1.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 19/1
webdunia
कोलकाता नाइटराइडर्स को मिला 220 रनों का लक्ष्य
श्रेयस शतक से 7 रन दूर रह गए...
दिल्ली डेयरडेविल्स का 20 ओवर में स्कोर 219/4
श्रेयस अय्यर 40 गेंदों पर 97 रनों पर नाबाद 
श्रेयस ने 10 छक्के उड़ाए, 3 चौके लगाए 
 
मावी की 20वें ओवर में जमकर कुटाई
शिवम मावी ने अंतिम ओवर में 29 रन लुटाए 
श्रेयस ने 20वें ओवर 4 छक्के, 1 चौका लगाया
 
20वें ओवर में दिल्ली के मैक्सवेल रन आउट
मैक्सवेल ने दिल्ली के लिए 27 रन बनाए
 
19 ओवरों में दिल्ली का स्कोर 190/3
श्रेयस अय्यर 65 और मैक्सवेल 27 रन पर नाबाद 
 
18 ओवरों में दिल्ली का स्कोर 179/3
श्रेयस अय्यर ने कोलकाता के गेंदबाजों को फोड़ा
श्रेयस अय्यर 64 और मैक्सवेल 17 रन पर नाबाद 
 
दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीसरा विकेट गंवाया
रसेल ने ऋषभ पंत को कार्तिक के हाथों लपकवाया
14.2 ओवरों में दिल्ली का स्कोर 129/3
 
कोलकाता को बड़ी सफलता, दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा
पृथ्वी शॉ (64) को पीयूष चावला ने बोल्ड कर दिया
14 ओवरों में दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 127/2
webdunia

13 ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 118/1
पृथ्वी शॉ 62 और श्रेयस अय्यर 23 रन पर नाबाद
पृथ्वी ने 42 गेंदों का सामना किया 
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज ने 7 चौके 2 छक्के जड़े
 
7 ओवरों में दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 77/1
पृथ्वी शॉ 40 और श्रेयस अय्यर 4 रन पर नाबाद
 
दिल्ली डेयरडेविल्स को पहला झटका..
कोलिन मुनरो को मावी ने अपना शिकार बनाया
मुनरो ने 18 गेंदों पर 33 रनों की तेज पारी खेली
7 ओवरों में दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 59/1
 
5 ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 51/0 
कोलिन मुनरो 31 पर और पृथ्वी शॉ 20 रन पर नाबाद 
 
दिल्ली नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मैदान में उतरा
गौतम गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ी है
गौतम गंभीर आज वे मैच नहीं खेल रहे हैं
 
दिल्ली ने अपनी टीम में दो बदलाव किए
गंभीर और डेनियल क्रिस्टियन बाहर 
विजय शंकर और कोलिन मुनरो अंतिम 11 में
 
गंभीर आईपीएल के 11वें संस्करण में फ्लॉप 
गंभीर ने  5 पारियों में 85 रन बनाए 
श्रेयस अय्यर के नाम पांच पारियों में 151 रन हैं 
कोलकाता के सुनील नारायण ने इस सीजन में 8 विकेट लिए 

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम : लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, ग्लेन मैक्सवेल, कोलिन मुनरो, राहुल तिवाती, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आवेश खान, पृथ्वी शॉ और विजय शंकर। 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम : मिशेल जॉनसन, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, क्रिस लिन, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, टॉम कुर्रन, शुभमन गिल, शिवम मावी।
(Photo Courtesy : iplt20.com)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में पस्त मुंबई के सामने होगी 'चेन्नई एक्सप्रेस'