Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयर डेविल्स मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयर डेविल्स मैच के हाईलाइट्‍स
, बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (23:50 IST)
जयपुर। बारिश से बाधित इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मैच में बुधवार रात राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयर डेविल्स को 10 रनों से हरा दिया। राजस्थान ने टॉस हारने के बाद बारिश के कारण मैच रोके जाने तक 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। बाद में दिल्ली को जीत के लिए 6 ओवर में 71 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 4 विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी। इस मैच के हाईलाइट्‍स.. 

डकवर्थ लुईस नियम के तहत राजस्थान 10 रन से विजयी
दिल्ली डेयर डेविल्स ने 6 ओवर में बनाए 60 रन
क्रिस मॉरिस 17 और श्रेयस अय्यर 0 पर नाबाद रहे
2012 से राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ हर मैच जीता है
 
दिल्ली को 3 गेंदों में 21 रनों की जरूरत 
दिल्ली ने चौथा विकेट विजय शंकर (3) का विकेट खोया

दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा...ऋषभ पंत आउट
जयदेव उनादकट की गेंद पर ऋषभ का कैच गौतम ने लपका
ऋषभ पंत ने 14 गेंद पर 20 रन बनाए
5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 46 रन
अंतिम 6 गेंद पर दिल्ली को 25 रनों की दरकार 
 
दिल्ली को जीत के लिए 10 गेंदों में 30 रनों की जरूरत 
 
* दिल्ली को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों में 35 रनों की दरकार 
* 4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 2 विकेट खोकर  36 रन
* और ऋषभ पंत 15 और क्रिस मॉरिस 2  रन पर नाबाद 
 
* दिल्ली ने दूसरा विकेट मैक्सवेल (17) का खोया
* बेन लॉफिन की गेंद पर मैक्सवेल को बटलर ने लपका
* 3.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 2 विकेट खोकर 34 रन  
 
* 3 ओवर में दिल्ली डेयर डेविल्स का स्कोर 1 विकेट खोकर 29 रन
* मैक्सवेल 17 और ऋषभ पंत 10 रन पर नाबाद 
 
* 2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 1 विकेट खोकर 15 रन
* ऋषभ पंत 10 रन और मैक्सवेल 1 पर नाबाद 
 
* 1 ओवर में दिल्ली डेयर डेविल्स का स्कोर 1 विकेट खोकर 10 रन
* मैक्सवेल 1 और ऋषभ पंत 9 रन पर नाबाद 
 
* पहली ही गेंद पर ही दिल्ली के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो आउट
* 6 ओवर के इस मैच में दिल्ली को पहला झटका
* गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम ने अपनी ही गेंद पर मुनरो को रन आउट कर दिया
* बारिश थमने के बाद एक बार फिर मैच शुरू
* डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार दिल्ली को 6 ओवर में मिला 71 रनों का लक्ष्य  
webdunia
* जयपुर के मानसिंह स्टेडियम में फिलहाल तेज बारिश का प्रकोप
* आसमान से बरसी आफत के कारण जयपुर के दर्शक बेहद निराश
* मानसिंह स्टेडियम में शेड न होने के कारण दर्शक भी बारिश में भीगे
* रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण दोनों टीमें, दर्शक और आयोजक के चहेरे उतरे
 
क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबर...बारिश के तेवर धीमें पड़े
* तेज बारिश के कारण मैदान पानी से तरबतर हो गया है
* हालांकि मैदान पर कवर्स होने के कारण पिच को नुकसान नहीं हुआ
* मैदान से बारिश का पानी हटाने की फिलहाल कोई प्रक्रिया शुरु नहीं हुई
* जयपुर में कल से ही आशंका व्यक्त की जा रही थी कि मैच में वर्षा बाधा डाल सकती है
* कल भी जयपुर में बारिश हुई थी और मौसम विभाग भी वर्षा की भविष्यवाणी कर रहा था
 
बारिश के कारण राजस्थान-दिल्ली का मैच रुका...
* राजस्थान ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए
* बारिश के कारण फिलहाल मानसिंह स्टेडियम में खेल रुका हुआ है
* तेज बारिश की बौछारों ने 18वां ओवर पूरा भी नहीं होने दिया
* आज दिन में भी जयपुर में बारिश हुई थी 
* खेल रोके जाने के समय राहुल त्रिपाठी 15 और गौतम 2 पर नाबाद
webdunia
राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा...बटलर आउट
* मोहम्मद शमी ने बटलर को धीमी गेंद डालकर बोल्ड किया
* बटलर ने 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 18 गेंदों में 29 रन बनाए
* राजस्थान का स्कोर 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन 
 
* 17 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 144/4
* बटलर 14 गेंदों पर 23 रन पर नाबाद
* राहुल त्रिपाठी 11 गेंदों पर 15 रन पर नाबाद
 
* 16 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 126/4
* बटलर 13 और राहुल त्रिपाठी 8 रन बनाकर क्रीज पर
 
14 ओवर में राजस्थान का स्कोर 113/4 
webdunia
* राजस्थान को बहुत बड़ा झटका...रहाणे आउट
* कप्तान अजिंक्य रहाणे को नदीम ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया
* नदीम की गेंद पर रहाणे (45) को क्रिस मॉरिस ने लपका
* 13.4 ओवर में राजस्थान का स्कोर 4 विकेट खोकर 112 रन 
* मैदान पर अभी राहुल त्रिपाठी और जोस बटलर मौजूद है
 
राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा...संजू सेमसन आउट
* संजू सेमसन को शहबाज नदीम ने बोल्ड कर दिया
* 11 ओवर में राजस्थान का स्कोर 3 विकेट खोकर 90 रन 
webdunia
* 10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 2 विकेट खोकर 84 रन
* संजू सेमसन 18 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद
* कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 गेंद पर 29 रन बनाकर क्रीज पर
 
* 8 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट खोकर 62 रन 
* अजिंक्य रहाणे 21 गेंदों पर 21, संजू सेमसन 12 गेंदों पर 19 पर नाबाद
 
* 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट खोकर 43 रन
* अजिंक्य रहाणे 10 और संजू सेमसन 11 रन पर नाबाद
* संजू सेमसन ने पिछले मैच में 49 रन बनाए थे
* संजू ने मानसिंह स्टेडियम में अपना खाता भी छक्के से खोला
* स्थानीय दर्शकों को संजू और रहाणे से उम्दा पारी की अपेक्षा
webdunia
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा...बेन स्ट्रोक आउट
* पांचवें ओवर में बोल्ट ने राजस्थान का सबसे कीमती विकेट लिया
* बोल्ट ने स्ट्रोक को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के दस्तानों में समाया
* 4.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 2 विकेट खोकर 28 रन 
राजस्थान को पहला झटका... डर्शी शॉर्ट आउट
* डर्शी शॉर्ट को विजय शंकर ने दूसरे ओवर में रन आउट कर डाला
*1.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 11 रन
* रहाणे का साथ देने के लिए बेन स्ट्रोक मैदान पर पहुंचे हैं 
 
* कप्तान अजिंक्य रहाणे और डर्शी शॉर्ट ने पारी की शुरुआत की
* दिल्ली डेयर डेविल्स की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण संभाला ट्रेंट बोल्ट ने
 
* इस मैच के लिए दिल्ली की टीम ने दो बदलाव किए 
* अमित मिश्रा की जगह शहबाज नदीम अंतिम 11 में 
* ग्लेन मैक्सवेल की वापसी और डेनियल क्रिश्चियन अंतिम 11 से बाहर
* राजस्थान की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है
webdunia
* इस मैच से पहले दोनों ही टीमों को बुरी हार का सामना करना पड़ा था
* मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था
* हैदराबाद सनराइजर्स ने राजस्थान की टीम को हैदराबाद में 9 विकेट से रौंदा था
 
* जयपुर के मानसिंह स्टेडियम में पांच साल बाद आईपीएल का मैच
* स्थानीय दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CWG 2018 : मैरीकॉम फाइनल में, भारत के कुल 9 पदक पक्के