Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूसुफ पठान का 'मैच विनिंग कैच'

हमें फॉलो करें यूसुफ पठान का 'मैच विनिंग कैच'
, मंगलवार, 8 मई 2018 (01:50 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज और 5 मई को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच के 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजे गए यूसुफ पठान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने बल्ले से जौहर भले ही नहीं दिखाए लेकिन 'मैच का विनिंग कैच' लपककर अपनी काबिलियत का लोहा जरूर मनवा लिया।
 
 
बेंगलुरु को जीत के लिए 147 रनों का आसान लक्ष्य मिला था। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली सेट बल्लेबाज के रूम में मैदान पर थे। 10वें ओवर में शकीबुल हसन की गेंद पर यूसुफ पठान ने विराट का असंभव सा कैच लपक लिया और यही कैच 'मैच विनिंग कैच' बन गया।
 
विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 39 रन बनाए और वे 73 रन के कुल स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट होकर पैवेलियन लौटे। यदि पठान ने यहां पर विराट को जीवनदान दिया होता तो देर रात बेंगलुरु की टीम जश्न में डूबी हुई नजर आती। यही कैच मैच का टर्निग पाइंट सिद्ध हुआ। विराट खुद भी अचंभित थे कि आखिर यूसुफ ने इतना मुश्किल कैच कैसे लपक लिया। 
 
वैसे देखा जाए तो यह मैच अंतिम गेंद तक रोमां‍चक बना रहा। भुवनेश्वर कुमार की आखिरी गेंद पर उनके सामने से ग्रैंडहोम जबकि बेंगलुरु जीत से केवल 6 कदम के फासले पर था। एक छक्का बेंगलुरु की किस्मत बदल सकता था।
 
पूरा स्टेडियम सांस रोके आखिरी गेंद का इंतजार कर रहा था और यह भी दुआ कर रहा था कि आखिरी गेंद पर विजयी छक्का न उड़े। भुवनेश्वर की गेंद ने जब ग्रैंडहोम के डंडे बिखेर दिए तो पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। भुवनेश्वर की किस्मत का सितारा कैसे चमका, इसका उदाहरण था ये विकेट क्योंकि 4 ओवर में 27 रन की कीमत पर उनके हाथ यही कीमती विकेट लगा था। 
 
वैसे इस मैच में भले ही हैदराबाद जीता हो लेकिन उप्पल स्टेडियम पर पूरे मैच में दर्शकों को खेल का रोमांच पूरे वक्त कायम रहा। बेंगलुर की तरफ से खेल रहे सिराज इससे पहले हैदराबाद के लिए खेलते थे। सिराज ने हैदराबाद के दो बड़े विकेट अपने नाम किए। 
 
सिराज ने सलामी हैदराबाद के धुरंधर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और यूसुफ पठान को आउट किया तो अंतिम ओवर में विराट कोहली ने दो बल्लेबाजों को रन आउट किया। सिराज की चमकदार गेंदबाजी के दर्शक भी कायल हुए बिना नहीं रहे। (वेबदुनिया न्यूज) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की खास बातें...