इंदौर। मुंबई इंडियन्स ने आज होलकर स्टेडियम पर आईपीएल-11 के सत्र के 34वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। क्रुणाल पांड्या (नाबाद 31) और रोहित शर्मा (नाबाद 24) के बीच 21 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख ही पलट दिया। मुंबई को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 6 गेंद बाकी रहते अर्जित कर डाला। मुंबई की 9 मैच में यह तीसरी जीत है। मुंबई पंजाब मैच के मुख्य बिंदु...
मुंबई इंडियन्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हराया
मुंबई इंडियन्स ने 6 गेंद शेष रहते जीता मैच
मुंबई ने 19 ओवर में 4 विकेट पर बनाए 176 रन
रोहित शर्मा 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे
क्रुणाल पांड्या 11 गेंदों पर 31 रन पर नाबाद रहे
क्रुणाल और रोहित के बीच 21 गेंदों पर 56 रनों की अविजित साझेदारी
इंदौर आईपीएल मैच मुंबई इंडियन्स की गिरफ्त में
मुंबई को 12 गेंदों में 16 रन की जरूरत
स्टायरिस के 18वें ओवर में 20 रन निकले
रोहित शर्मा 23 और क्रुणाल पांड्या 20 रन पर नाबाद
17 गेंदों में 40 रन की साझेदारी
मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों में 36 रनों की जरूरत
रोहित शर्मा 17 और क्रुणाल पांड्या 5 रन पर नाबाद
मुंबई का चौथा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या आउट
हार्दिक पांड्या (23) को एंड्रयू टाई ने बोल्ड किया
15.3 ओवर में मुंबई का स्कोर 120/4
15 ओवर में मुंबई का स्कोर 118/3
मुंबई को जीत के लिए 30 गेंदों पर 57 रनों की जरूरत
हार्दिक पांड्या 22 और रोहित शर्मा 3 रन पर नाबाद
14 ओवर में मुंबई का स्कोर 110/3
मुंबई को जीत के लिए 36 गेंदों पर 65 रनों की जरूरत
हार्दिक पांड्या 15 और रोहित शर्मा 2 रन पर नाबाद
मुंबई इंडियन्स का तीसरा विकेट गिरा
ईशान किशन (25) को मुजीब ने बोल्ड किया
13 ओवर में मुंबई का स्कोर 100/3
मुंबई को जीत के लिए 42 गेंदों पर 75 रनों की जरूरत
मैदान पर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या मौजूद
मुंबई इंडियन्स का पहला विकेट गिरा
सूर्यकुमार 57 रनों पर आउट
स्टोयरिस की गेंद पर सूर्यकुमार को लोकेश राहुल ने लपका
11.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 80/2
9 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 55/1
सूर्यकुमार यादव 40 और ईशान किशन 4 रन पर नाबाद
मुंबई इंडियन्स का पहला विकेट गिरा
मुजीब की गेंद पर केएल राहुल ने लुईस (10) को लपका
5.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 38/1
3 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 20/0
सूर्यकुमार यादव 11 और लुईस 9 रन पर नाबाद
मुंबई इंडियन्स को जीत के लिए मिला 175 रनों का लक्ष्य
अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने लुटाए 22 रन
हार्दिक के खिलाफ आखिरी ओवर में स्टोयरिस चमके
स्टोयरिस ने 2 छक्के के अलावा 2 चौके लगाए
स्टोयरिस 15 गेंदों पर 29 और अश्विन 0 पर नाबाद रहे
पिछले पांच ओवर में पंजाब ने 51 रन बनाए और 2 विकेट गंवाए
किंग्स इलेवन पंजाब का छठा विकेट गिरा
मयंक अग्रवाल (11) को हार्दिक की गेंद पर क्रुणाल ने लपका
19.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 164/6
18 ओवर में पंजाब का स्कोर 146/5
स्टोयरिस 9 और मयंक अग्रवाल 9 रन पर नाबाद
किंग्स इलेवन का पांचवा विकेट आउट...
बुमराह की गेंद पर अक्षर पटेल 13 रन पर आउट
16.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 135/5
किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट आउट...
करुण नायर को मैकलिंघन ने 23 रन पर चलता किया
16 ओवर में पंजाब का स्कोर 132/4
13 ओवर में पंजाब का स्कोर 99/3
अक्षर पटेल 2 और करुण नायर 1 रन पर नाबाद
किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, युवराज आउट
2 मैच के बाद खेल रहे युवराज सिंह 14 रन पर रन आउट हो गए
12.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 97/3
आईपीएल-11 का तीसरा अर्धशतक जड़ने के बाद गेल आउट
बेन कटिंग की गेंद पर गेल 50 रन पर आउट
11.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 88/2
क्रिस गेल ने जड़ा आईपीएल-11 का तीसरा अर्धशतक
11 ओवर में पंजाब का स्कोर 86/1
क्रिस गेल 49 और युवराज सिंह 5 रन पर नाबाद
किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा
लोकेश राहुल 24 रन बनाकर आउट
मार्केण्डेय की गेंद पर डुमिनी राहुल को लपका
6.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 54/1
6 ओवर में मुंबई का स्कोर 49/0
क्रिस गेल 27 और लोकेश राहुल 20 रन पर नाबाद
मिचेल मैकलिंघन के छठे ओवर की दूसरी गेंद स्टेडियम पार
क्रिस गेल ने मैकलिंघन की गेंद को स्टेडियम के बाहर कुदाया
अंपायरों ने नई गेंद मंगवाकर खेल को आगे जारी किया
5 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 37/0
केएल राहुल 20 और क्रिस गेल 16 रन पर नाबाद
क्रिस गेल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की
1 ओवर में पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 9 रन बनाए
मुंबई की टीम आईपीएल में नौवीं जंग के लिए उतरी है
मुंबई ने 8 मैच खेले हैं और 6 हारे हैं, उसे 6 मैच और खेलने हैं
प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे सभी मैच जीतने होंगे
किंग्स इलेवन पंजाब 7 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान
आईपीएल-10 में होलकर स्टेडियम में मुंबई ने पंजाब को हराया था
आईपीएल-11 में पंजाब और मुंबई के बीच आज पहला मुकाबला
मुंबई इंडियन्स की टीम तीन बार आईपीएल चैम्पियन रह चुकी है
किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए
युवराज सिंह, मार्कस स्टोनिस और अक्षर पटेल अंतिम 11 में
मुंबई इंडियन्स की टीम ने एक बदलाव किया
किरोन पोलार्ड की जगह इविन लुईस को टीम में जगह दी
होलकर स्टेडियम की पिच सपाट है और विकेट पर ज्यादा घास नहीं है
होलकर स्टेडियम का मैदान छोटा है, लिहाजा यहां ज्यादा रन बनेंगे
इंदौर में रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 35 गेंदों पर शतक जड़ा था
पंजाब के केएल राहुल आईपीएल में 1000 रन पूरे करने से 7 रन दूर हैं
पंजाब के युवराज सिंह आज आईपीएल का 50वां मैच खेल रहे हैं
पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज गेल ने इस आईपीएल में 4 मैचों में 252 रन बनाए