Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एलिमिनेटर में कोलकाता ने राजस्थान को 25 रन से हराया, क्वालीफायर-2 में अब होगा हैदराबाद से मुकाबला

हमें फॉलो करें एलिमिनेटर में कोलकाता ने राजस्थान को 25 रन से हराया, क्वालीफायर-2 में अब होगा हैदराबाद से मुकाबला
, बुधवार, 23 मई 2018 (23:10 IST)
कोलकाता। कप्तान दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल की उपयोगी पारियों तथा कलाइयों के स्पिनरों की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हराकर आईपीएल-11 के दूसरे क्वालीफायर्स में खेलने का हक हासिल किया।
 
 
कार्तिक (38 गेंदों पर 52 रन) और रसेल (25 गेंदों पर नाबाद 49 रन) की पारियों की मदद से केकेआर ने खराब शुरुआत से उबरकर 7 विकेट पर 169 रन बनाए। कार्तिक ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जबकि शुरू में जीवनदान पाने वाले रसेल ने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा शुभमान गिल ने 28 रन का योगदान दिया। केकेआर ने अंतिम 6 ओवरों में 85 रन बटोरे।
 
राजस्थान को इस मैच में जोस बटलर और बेन स्टोक्स की कमी खली, जो इंग्लैंड की टेस्ट टीम से जुड़ने के लिई स्वदेश लौट गए हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे (41 गेंदों पर 46 रन) और संजू सैमसन (38 गेंदों पर 50 रन) ने कुछ समय तक उम्मीद बंधाई रखी लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने उन्हें अपेक्षित तेजी से रन नहीं बनाने दिए। रॉयल्स की टीम आखिर में 4 विकेट पर 144 रन तक ही पहुंच पाई।
 
इस हार से राजस्थान का वर्तमान आईपीएल में सफर भी समाप्त हो गया जबकि केकेआर दूसरे क्वालीफायर में 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगा, जो मंगलवार को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स से 2 विकेट से हार गया था। रॉयल्स की तरफ से पीयूष चावला ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 जबकि दूसरे लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने 18 रन देकर 1 विकेट लिया। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
 
पिच शुरू में गीली थी और उसमें उछाल भी था लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ वह बल्लेबाजी के अनुकूल हो गई थी। रहाणे ने रसेल के पहले ओवर में प्वॉइंट के ऊपर से छक्का जड़कर आत्मविश्वास भरी शुरुआत की। उन्हें पीयूष चावला की गुगली पर पगबाधा आउट दिया गया था लेकिन डीआरएस में फैसला रहाणे के पक्ष में गया।
 
दूसरे सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (20) ने चावला को वापस कैच थमाने से पहले सुनील नारायण के पहले ओवर में लगातार 2 छक्के लगाए। रहाणे और त्रिपाठी ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। इसके बाद सैमसन ने अपने कप्तान के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। इसमें सैमसन का योगदान अधिक था जिन्होंने जैवोन सियर्ल्स और नारायण पर छक्के लगाए। रहाणे हालांकि कुलदीप यादव की गेंद पर वापस कैच थमाने के कारण अर्द्धशतक पूरा नहीं कर पाए। सैमसन ने 37 गेंदों पर अपना पचासा पूरा करने के तुरंत बाद लांग ऑन पर कैच दे बैठे।
 
उस समय रॉयल्स को 19 गेंदों पर 44 रन की दरकार थी लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी (0) आते ही पैवेलियन लौट गए। रसेल ने 19वें ओवर में केवल 6 रन दिए जिससे अंतिम ओवर में 34 रन बनाने की मुश्किल चुनौती रह गई थी। इससे पहले रॉयल्स के गेंदबाजों ने शुरू में धारदार गेंदबाजी की। उसकी तरफ से कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर और बेन लागलिन ने 2-2 विकेट लिए जबकि ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में केवल 15 रन देकर किफायती गेंदबाजी की।
 
ऑफ स्पिनर गौतम और तेज गेंदबाज आर्चर ने पहले 4 ओवर में ही केकेआर के 3 बल्लेबाज सुनील नारायण (4), रॉबिन उथप्पा (3) और नीतीश राणा (3) को पैवेलियन भेज दिया था। ऐसे नाजुक मोड़ पर कार्तिक ने सकारात्मक शुरुआत की जिससे पॉवरप्ले तक टीम 46 रन तक पहुंचने में सफल रही, हालांकि यह केकेआर का इस सत्र में पहले 6 ओवरों का न्यूनतम स्कोर है।
 
क्रिस लिन (22 गेंदों पर 18 रन) ने 8 ओवर तक एक छोर संभाले रखा लेकिन श्रेयस गोपाल की गुगली उनके समझ से परे थी जिस पर उन्होंने गेंदबाज को कैच का अभ्यास कराया। रहाणे ने दोनों छोर से कलाई के स्पिनरों गोपाल (4 ओवर में 34 रन, 1 विकेट) और सोढ़ी को लगाया जिन्होंने रन गति पर अंकुश लगाए रखा।
 
ऐसे जब 14 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 84 रन था तब गिल और कार्तिक ने गोपाल के अगले ओवर में 20 रन जुटाकर रन गति तेज की। आर्चर ने हालांकि अगले ओवर में गिल को विकेट के पीछे कैच करा दिया। कार्तिक ने जयदेव उनादकट पर छक्का जड़कर 35 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, लेकिन अगले ओवर में उन्होंने हवा में कैच लहरा दिया।
 
आर्चर पर छक्के से खाता खोलने वाले रसेल को सोढ़ी ने परेशान किया लेकिन मध्यम गति के गेंदबाजों के सामने वे खुलकर खेले। जयदेव उनादकट, लागलिन और आर्चर के खिलाफ उन्होंने अपनी पॉवर हिटिंग को शानदार नमूना पेश किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की खास बातें