Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की खास बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की खास बातें
, बुधवार, 23 मई 2018 (22:52 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2018 के एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवरों में 144 रन ही बना पाई और कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मुकाबला 25 रनों से जीता। कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से 25 मई को इसी मैदान पर होगा। इस रोमांचक मैच के मुख्य बिंदु...
 
 
* कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही कृष्णप्पा गौतम का शिकार बने।
* कोलकाता की टीम ने पॉवर प्ले में 3 विकेट खोकर 46 रन बनाए।
* कोलकाता का यह आईपीएल के इस सीजन का पॉवर प्ले में सबसे कम स्कोर है।
* कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान दिनेश कार्तिक ने बनाए। कार्तिक ने 38 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली।
* आंद्रे रसेल ने अंत में आकर 25 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।
* 5वें विकेट के लिए दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी की।
* राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जयदेव उनादकट बहु‍त महंगे साबित हुए। उन्होंने मात्र 2 ओवर में 33 रन लुटाए।
* कृष्णप्पा गौतम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 15 रन देकर कोलकाता के ‍3 महत्वपुर्ण विकेट चटकाए।
* 2.4 ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया जिसके बाद रहाणे ने डीआरएस का प्रयोग किया और उसमें वे नॉटआउट रहे।
* राजस्थान ने पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 51 रन बनाए।
* इस मैच में 4 खिलाड़ी कट एंड बोल्ड आउट हुए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल 11 : कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्स