Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस बल्लेबाज ने उसकी पसंद के क्रम पर उतारने पर दिखाया अपना जलवा

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस बल्लेबाज ने उसकी पसंद के क्रम पर उतारने पर दिखाया अपना जलवा
, बुधवार, 9 मई 2018 (16:17 IST)
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर और बल्लेबाज जोस बटलर को जबसे उनकी पसंद के क्रम पर आने का मौका दिया जा रहा है, तब से वे अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। इस बात का दुख टीम के मेंटर और कप्तान को भी होगा कि क्यों उन्हें पहले इस क्रम पर नहीं भेजा गया? अपने एक धुआंधार बल्लेबाज का सही इस्तेमाल नहीं कर पाने का अफसोस जरूर होगा। 
 
 
जोस बटलर से जबसे ओपनिंग करवाई जा रही है, तब से नतीजा सबके सामने है। पिछले 3 मैचों में ओपनिंग करते हुए बटलर ने 82, 51 और 67 रनों की पारियां खेलीं। राजस्थान ने बटलर को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में ओपनिंग में उतारा, तो उन्होंने मात्र 18 गेंदों में अर्द्धशतक ठोंक दिया। इसके बाद बटलर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 39 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली और अब एक बार फिर पंजाब को निशाने पर लेते हुए उन्होंने 27 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया। 
 
ओपनिंग से पहले बटलर को तीसरे और चौथे नंबर पर भेजा जा रहा था, मगर वे कुछ कर नहीं पा रहे थे। मगर जबसे वे ओपनिंग में आए, तब से उनका बल्ला बोल रहा है। आईपीएल के पिछले सीजन में बटलर ने मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग करते हुए गजब का प्रदर्शन किया था लेकिन राजस्थान ने उनका बैटिंग ऑर्डर बदलकर अपना ही नुकसान कर लिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक चतुर फैसले ने बदल दी, SRH की किस्मत