Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर- कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के मुख्य बिंदु

हमें फॉलो करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर- कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के मुख्य बिंदु
, सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (00:57 IST)
आईपीएल-11 गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के अर्द्धशतक से कोलकाता नाइटराइडर्स ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ छह विकेट की आसान जीत दर्ज की। 
 
* आंद्रे रसेल को मिला बेंगलूर से जन्मदिन का तोफा तीन ओवर में 31 रन देकर लिए 3 विकेट। 
* क्रिस लिन ने युजवेंद्र चहल का स्वागत चौके के साथ किया। हालांकि इसी ओवर में गेंद को हवा में लहरा बैठे लेकिन एक्सट्रा कवर पर मुरुगन अश्विन ने आसान कैच टपकाया।
* लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने 36, मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए
* पावर प्ले में दोनों ही टीमो ने नहीं गवाया कोई विकेट। 
* 10 ओवर में बेंगलूर ने 75 रन देकर गवाए 3 विकेट। 
* आखरी के पांच ओवर में बेंगलूर ने 1 विकेट खोकर चुराए 66 रन
* 6.3 ओवर में कोलकता के लिए बारिश बनी बाधा लगभग आधे घंटे तक रुका रहा मैच  
* क्रिस लिन ने सुनील नारायण (27) के साथ पहले विकेट के लिए 59 और रोबिन उथप्पा (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की
* कप्तान कोहली की (68) रनों की नाबाद पारी के बदौलत टीम अंतिम सात ओवर में 84 रन जुटाकर सम्माजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही
* क्रिस लिन ने चहल पर चौके और फिर एक रन के साथ 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
* टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी। कार्तिक ने सिराज पर छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में लांग ऑन पर कोहली ने उनका शानदार कैच लपका। (Photo Courtesy : Iplt20.com)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबकुछ आजमाने पर भी मिली रॉयल चैलेंजर्स को हार