Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजब गजब : इस राजस्थानी बल्लेबाज ने खाता खोला तो तालियां बज पड़ीं

हमें फॉलो करें अजब गजब : इस राजस्थानी बल्लेबाज ने खाता खोला तो तालियां बज पड़ीं
, सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (16:16 IST)
जयपुर। वैसे तो दर्शकों और डगआउट में तालियां पाने के लिए किसी भी खिलाड़ी को विस्फोटक पारी की दरकार रहती है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एशटन टर्नर ने इस प्रशंसा को पाने के लिए सिर्फ 1 रन बनाना पड़ा। आइए जानते हैं यह सब कैसे हुआ?  (फोटो सौजन्य-ट्विटर)
तालियां इसलिए बजी क्योंकि एशटन टर्नर का यह इस सीजन का पहला रन था। सनराइजर्स हैदराबाद से चल रहे मैच में जब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज टर्नर ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर सिंगल लिया तो न केवल डगआउट बल्कि स्टेडियम में बैठे लोग भी तालियां बजाने लगे। इस तारीफ पर रन अप के लिए जाते  भुवनेश्वर कुमार भी हंस दिए। टर्नर भी झेंपते हुए अपनी हंसी छुपाने लग गए।
 
इससे पहले टर्नर कई समय से शून्य से जूझ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की बिश बैश में वह सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ शून्य पर आउट हुए। इसके बाद भारत के खिलाफ पहले टी-20 में भी वह खाता नहीं खोल सके। जब वह आईपीएल में आए तो उन्हें लगा किस्मत पलटेगी लेकिन वही सूरत ए हाल रहा।

पहले मैच में वह किंग्स 11 पंजाब दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह बिना रन बनाए पैवेलियन रवाना हो गए। इस तरह वह  टी-20 में लगातार 5 बार बिना रन बनाए आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
 
गौरतलब है कि हाल ही में भारत ऑस्ट्रलिया वनडे सीरीज में  43 गेंदो में 84 रन बनाकर सीरीज में वापस लाने वाले एशटन टर्नर को चयनकर्ताओं ने विश्वकप की टीम में स्थान नहीं दिया था। इस दुख से वह उबरे नहीं थे कि आईपीएल में शून्य काल उनके पीछे पड़ गया। 
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गेल की सलाह काम आई और आंद्रे रसेल बन गए IPL के सुपर हीरो