नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स का यह सीजन खासा बुरा गया है। कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अभी तक सिर्फ एक जीत ही टीम के खाते में आयी है। यह जीत बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ आयी थी। कल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हो रहे मुकाबले में राजस्थान अच्छी स्थिती में थी लेकिन बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में मैच चेन्नई के पक्ष में चला गया।
बेन स्टोक्स आखिरी ओवर में 18 रन डिफेंड नहीं कर सके जिसमें से आधे ओवर में धोनी आउट हो चुके थे। ऐसा पहली बार नहीं है कि बेन स्टोक आखिरी ओवर में ज्यादा रन डिफेंड करने में नाकाम रहे। इस ओवर में उन्होंने दो छक्के तो खाए ही साथ ही एक नो बॉल और एक वाइड गेंद भी की।
इससे पहले भी वह इंग्लैंड के लिए टी-20 विश्वकप 2016 में 19 रन डिफेंड नहीं कर पाए थे। कार्लोस ब्रेथवेट ने उनके ओवर में 4 लगातार छक्के मारकर वेस्टइंडीज को कप जिता दिया था।
हैरानी की बात यह है कि अब भी विश्वक्रिकेट में इनको सबसे बड़े ऑलराउंडर की उपाधि प्राप्त है। इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि अपने अपने पहले आईपीएल सीजन में ही वह रिकॉर्ड 14 करोड में खरीदे गए हैं। यही नहीं आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने भी इन्हें महंगे दामों में खरीदा है और रीटेन किया है । वह भी तब जब इनका पिछला सीजन काफी खराब रहा है।पिछले सीजन में स्टोक्स ने 13 मैचों में महज 196 रन बनाए थे और सिर्फ 8 विकेट लिए थे।