Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी के धुरंधरों के आगे पस्त हुए पंजाब के शेर, चोटी पर पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स

हमें फॉलो करें धोनी के धुरंधरों के आगे पस्त हुए पंजाब के शेर, चोटी पर पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स
, शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (18:20 IST)
चेन्नई। ओपनर फाफ डू प्लेसिस (54) के शानदार अर्द्धशतक और कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की नाबाद 37 रन की तेज़तर्रार पारी के बाद गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को शनिवार को आईपीएल-12 के मुकाबले में 22 रन से हराकर फिर से तालिका में चोटी का स्थान हासिल कर लिया।
 
चेन्नई ने 3 विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद पंजाब की चुनौती को 5 विकेट पर 138 रन पर थाम लिया। चैंपियन चेन्नई की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और वह आठ अंकों के साथ तालिका में चोटी पर आ गया है। दूसरी तरफ पंजाब को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
 
डू प्लेसिस ने 38 गेंदों पर 54 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए। धोनी ने 23 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली। ओपनर शेन वॉटसन ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। सुरेश रैना ने 20 गेंदों में एक चौके के सहारे 17 रन और अंबाटी रायुडू ने 15 गेंदों में एक चौके तथा एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन की पारी खेली।
 
धोनी और रायुडू ने चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 6.2 ओवर में 60 रन जोड़े वरना 14वें ओवर में चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 100 रन था। चेन्नई ने 100 के स्कोर पर डू प्लेसिस और रैना के विकेट गंवाए थे। इससे पहले वॉटसन और डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 56 रन की साझेदारी की थी।
 
चेन्नई ने आखिरी 3 ओवर में 44 रन बटोरे और तीन लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच गए। मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में 14 रन पड़े जिसमें रायुडू का छक्का और धोनी का चौका शामिल है। इससे पहले धोनी ने 19वें ओवर में सैम करेन की गेंदों पर एक छक्का और दो चौके लगाए थे।
 
पंजाब के कप्तान और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर चेन्नई के गिरे तीनों विकेट हासिल किए।
  
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में 7 रन तक विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल के विकेट गंवा दिए। गेल का कैच विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने लपका जबकि मयंक का कैच फाफ डू प्लेसिस के हाथों में गया। हरभजन ने पारी के दूसरे ओवर में तीन गेंदों के अंतराल में दोनों विकेट लिए। गेल ने पांच रन बनाए जबकि मयंक का खाता भी नहीं खुला।
 
इसके बाद ओपनर लोकेश राहुल और सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़ डाले। दोनों ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए लेकिन दोनों की साझेदारी धीमी रही जिससे लक्ष्य बड़ा होता चला गया। स्कॉट कुगेलजिन ने राहुल को टीम के 117 के स्कोर पर आउट कर पंजाब को तीसरा झटका दे दिया। राहुल ने 47 गेंदों पर 55 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
 
पंजाब के लिए लक्ष्य बड़ा होता जा रहा था और उसे अंतिम दो ओवरों में आंद्रे रसेल जैसी पारी की जरूरत थी। अंतिम 12 गेंदों में पंजाब को 39 रन बनाने थे जो काफी मुश्किल काम था। दीपक चाहर ने 19वें ओवर में पहली दो गेंद नो बॉल डाली जिसमें पहली गेंद पर चौका लगा जबकि अगली गेंद पर दो रन गए। चाहर ने फिर खुद को संभाला और अगली पांच गेंदों पर सिंगल दिए। चाहर ने आखिरी गेंद पर डेविड मिलर को बोल्ड कर दिया। इस ओवर में 13 रन पड़े।
 
पंजाब को आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे जो असंभव काम हो गया था। कुगेलजिन ने चौथी गेंद पर सरफराज को भी आउट कर पंजाब का खेल ख़त्म कर दिया। सरफराज ने 59 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से हरभजन ने 17 रन पर दो विकेट और कुगेलजिन ने 37 रन पर दो विकेट लिए। चाहर को 40 रन पर 1 विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 : आंद्रे रसेल ने कहा, मेरे लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं