Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरभजन बोले, जब ज्यादा रन बनते हैं तो कोई शिकायत नहीं करता

हमें फॉलो करें हरभजन बोले, जब ज्यादा रन बनते हैं तो कोई शिकायत नहीं करता
चेन्नई , रविवार, 24 मार्च 2019 (13:59 IST)
चेन्नई। चेपक स्टेडियम की धीमी पिच की भले ही काफी आलोचना हो रही हो लेकिन अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था, पर इस पर खेला जा सकता था।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैच के बाद विकेट से निराशा व्यक्त की थी। आरसीबी की टीम 17.1 ओवर में 70 रन पर आउट हो गई थी जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से जीता। 
 
हरभजन ने कहा कि यह बल्लेबाजी करने के लिए मुश्किल पिच थी लेकिन ऐसा नहीं था कि इस पर खेला नहीं जा सकता था। हम अच्छे विकेटों पर मैच देखने के इतने आदी हो गए हैं कि जब लोग 170-180 रन का स्कोर बनाते हैं तो कोई भी शिकायत नहीं करता। लेकिन अगर यह थोड़ी स्पिन या सीम लेती है तो हर किसी को समस्या हो जाती है और कहते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है? (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घुटने की चोट के कारण सेरेना हटीं, नंबर एक खिलाड़ी ओसाका हारीं, फेडरर अगले दौर में