Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 12 : सैमसन के नाबाद शतक पर भारी पड़े धाकड़ डेविड वॉर्नर के तूफानी 69 रन

हमें फॉलो करें IPL 12 : सैमसन के नाबाद शतक पर भारी पड़े धाकड़ डेविड वॉर्नर के तूफानी 69 रन
, शनिवार, 30 मार्च 2019 (00:36 IST)
हैदराबाद। संजू सैमसन (नाबाद 102) के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-12 के मुकाबले में शुक्रवार को 2 विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन इसका बचाव नहीं कर पाया और हैदराबाद ने यह मुकाबला 19वें ओवर में 5 विकेट से जीतकर आईपीएल 12 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। हैदराबाद की इस जीत में धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के तूफानी 69 रन दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ गए।
 
आईपीएल का यह मुकाबला घटना प्रधान रहा। जीत के लिए हैदराबाद को 199 रनों का लक्ष्य मिला था। ओपनर डेविड वॉर्नर के 69, जानी बेयरस्टो के 45 और विजय शंकर के 34 रन की बदौलत 19 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाकर 2 मैचों में पहली जीत हासिल की जबकि राजस्थान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
        
मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को वॉर्नर और बेयरस्टो ने 9.4 ओवर में 110 रन जोड़कर विस्फोटक शुरुआत दी। वॉर्नर ने मात्र 37 गेंदों पर 69 रन में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। बेयरस्टो टीम के 117 के स्कोर पर आउट हुए। बेयरस्टो ने 28 गेंदों पर 45 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। इस मैच में लौटे कप्तान केन विलियम्सन 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए।
webdunia
विश्व कप टीम में जगह बनाने के प्रयासों में लगे विजय शंकर ने मात्र 15 गेंदों में एक चौके और तीन शानदार छक्कों की मदद से 35 रन की बेहतरीन पारी खेली। विजय टीम के 167 के स्कोर पर आउट हुए जबकि मनीष पांडेय का विकेट भी इसी स्कोर पर गिर गया और हैदराबाद पर संकट के बादल मंडराने लगे।
 
लेकिन जीवट के धनी आलराउंडर यूसुफ पठान ने छक्का उड़ाकर दबाव कम किया। मैच रोमांचक हो चला था। पठान के रहते हैदराबाद की उम्मीदें बनी हुई थीं। हैदराबाद को आखिरी 12 गेंदों पर जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। राशिद खान ने 19वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की पांचवीं गेंद पर चौका मारकर हैदराबाद को मंजिल के करीब ला दिया और अगली गेंद पर छक्का मारकर मैच एक ओवर पहले समाप्त कर दिया। 
 
पठान ने 12 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 16 और राशिद ने आठ गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 15 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिला दी।
webdunia
इससे पहले सैमसन ने इस तरह आईपीएल-12 का पहला शतक बनाया लेकिन उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर पायी। सैमसन ने मात्र 55 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के उड़ाते हुए नाबाद 102 रन ठोके। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 गेंदों पर 70 रन में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। बेन स्टोक्स ने 9 गेंदों पर 3 चौके लगाते हुए नाबाद 16 रन का योगदान दिया।
 
जोस बटलर (5) का विकेट जल्दी गिरने के बाद सैमसन ने रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। उन्होंने फिर स्टोक्स के साथ तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 64 रन जोड़कर राजस्थान को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। 24 वर्षीय सैमसन ने अपना दूसरा ट्वंटी-20 शतक बनाया। इससे पहले भी उन्होंने 102 रन ही बनाए थे। संजू आईपीएल 2019 के पहले शतकवीर हो गए।
 
हैदराबाद की तरफ से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का दिन अच्छा नहीं रहा और वह चार ओवर में 55 रन लुटा बैठे। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने 24 रन देकर बटलर का विकेट लिया जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने 3 ओवर में 36 रन देकर रहाणे का विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्‍स