Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद दिल्ली टॉप 2 में आने का प्रयास करेगा

हमें फॉलो करें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद दिल्ली टॉप 2 में आने का प्रयास करेगा
, शुक्रवार, 3 मई 2019 (00:34 IST)
चेन्नई। आईपीएल के मौजूदा सत्र में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 80 रन की करारी शिकस्त झेलने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने विश्वास के साथ कहा कि टीम अंक तालिका में टॉप दो में आने का पूरा प्रयास करेगी।
 
चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद श्रेयस ने कहा, बड़ी हार से हमारे रन रेट पर असर पड़ेगा। हमने जिस तरह लक्ष्य का पीछा किया वैसी हमारे बल्लेबाजों से उम्मीद नहीं थी। लेकिन अच्छा है कि हमारी गलतियां सामने आ गई हैं और यह लीग चरण में हुई है। उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।  
 
श्रेयस ने कहा कि हमने स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेली। गेंदबाजों ने हमें शुरुआती 6 ओवरों में शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन हमने बाद में चेन्नई को अपनी गिरफ्त से निकलने का मौका दे दिया। हमने बल्लेबाजी में भी जबरदस्त शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सका।
 
टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि हमें छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा और अगले मुकाबले में मजबूती से प्रदर्शन करना होगा। मैं हार के लिए खुद को या टीम को जिम्मेदार नहीं मानता हूं।
 
आईपीएल में पहली बार स्टंप आउट होने पर श्रेयस ने कहा, जिस तरह से महेंद्रसिंह धोनी ने मुझे स्टंप किया, वो बिजली की गति के समान था। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और अगले कुछ ओवरों में बड़े शॉट लगाने की सोच रहा था। मैंने कभी स्टंप आउट होने के बारे में नहीं सोचा था।
        
तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के इस मैच में नहीं खेलने पर उन्होंने कहा, नि: संदेह मुकाबले में उनकी कमी महसूस हुई। उनकी कमर में खिंचाव है इसलिए वह आराम कर रहे है। हम लीग में शीर्ष 2 स्थान पर रहने का पूरा प्रयास करेंगे। राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में हम प्रशंसकों को निराश नही करेंगे। दिल्ली की टीम वर्तमान में 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स