Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स
, गुरुवार, 2 मई 2019 (23:40 IST)
मुंबई। 'सुपर ओवर' में शानदार जीत दर्ज करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने न केवल सनराइजर्स हैदराबाद को हराया बल्कि आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह बना ली। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए।

सुपर ओवर में मुंबई को जीत के लिए 9 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने तीसरी गेंद पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मैच के हाईलाइट्‍स...

मुंबई इंडियंस सुपर ओवर में जीता 
हार्दिक पांड्‍या 7 और पोलार्ड 2 रन पर नाबाद 
सुपर ओवर में जीत के लिए मुंबई को मिला 9 रनों का लक्ष्य 
सुपर ओवर में पहुंचा मुंबई और हैदराबाद मैच

20 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 162/6
मनीष पांडे 71 और रशिद खान 0 पर नाबाद 

हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, मोहम्मद नबी आउट
हार्दिक पांड्या ने मोंहम्मद नबी (31) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट किया
19.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 154/6 

18 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 134/5
मनीष पांडे 52 और मोहम्मद नबी 22 रन बनाकर नाबाद 

16 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 115/5
मनीष पांडे 50 और मोहम्मद नबी 5 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा, अभिषेक शर्मा आउट
हार्दिक पांड्या ने अभिेषेक शर्मा (2) को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट किया
14.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 105/5 

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर आउट
क्रुणाल पांड्या ने विजय शंकर (12) को कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट किया
13.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 98/4 

13 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 97/3
मनीष पांडे 40 और विजय शंकर 12 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 80/3
मनीष पांडे 28 और विजय शंकर 7 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, के‍न विलियम्सन आउट
क्रुणाल पांड्या ने केन विलियम्सन (3) को LBW आउट किया
7.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 59/3 

6 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 59/2
मनीष पांडे 16 और केन विलियमसन 2 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, मार्टिन गुप्टिल आउट
जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल (15) को LBW आउट किया
5.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 57/2 

हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, रिद्धिमान साहा आउट
जसप्रीत बुमराह ने रिद्धिमान साहा (25) को एविन लुईस के हाथों कैच आउट किया
4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 40/1 

3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 30/0
मार्टिन गुप्टिल 13 और रिद्धिमान साहा 16 रन बनाकर नाबाद 

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया

20 ओवर में मुंबई का स्कोर 162/5
क्रुणाल पांड्या 9 और क्विंटन डी कॉक 69 रन बनाकर नाबाद 

मुंबई का पांचवां विकेट गिरा, कीरोन पोलार्ड आउट
खलील अहमद ने कीरोन पोलार्ड (10) को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट किया
19.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 151/5 

17 ओवर में मुंबई का स्कोर 134/4
कीरोन पोलार्ड 1 और क्विंटन डी कॉक 59 रन बनाकर नाबाद 

मुंबई का चौथा विकेट गिरा, हर्दिक पांड्या आउट
भुवनेश्वर कुमार ने हार्दिक पांड्या (18) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट किया
15.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 119/4 

14 ओवर में मुंबई का स्कोर 109/3
हार्दिक पांड्या 11 और क्विंटन डी कॉक 43 रन बनाकर नाबाद 

मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, इविन लुईस आउट
मोहम्मद नबी ने इविन लुईस (1) को विजय शंकर के हाथों कैच आउट किया
12.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 91/3 

मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव आउट
खलील अहमद ने सूर्यकुमार यादव (23) को राशिद खान के हाथों कैच आउट किया
11.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 90/2 

11 ओवर में मुंबई का स्कोर 81/1
सूर्यकुमार यादव 23 और क्विंटन डी कॉक 27 रन बनाकर नाबाद 

9 ओवर में मुंबई का स्कोर 69/1
सूर्यकुमार यादव 22 और क्विंटन डी कॉक 21 रन बनाकर नाबाद 

7 ओवर में मुंबई का स्कोर 53/1
सूर्यकुमार यादव 14 और क्विंटन डी कॉक 14 रन बनाकर नाबाद 

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा
रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट
खलील अहमद की गेंद पर रोहित का कैच नबी ने लपका
5.2 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 36/1 
 
4 ओवर में मुंबई का स्कोर 35/0
रोहित शर्मा 23 और क्विंटन डी कॉक 11 रन बनाकर नाबाद 

2 ओवर में मुंबई का स्कोर 22/0
रोहित शर्मा 20 और क्विंटन डी कॉक 2 रन बनाकर नाबाद 

मुंबई इंडियंस की टीम में कोई बदलाव नहीं
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में 2 बदलाव 
डेविड वॉर्नर स्वदेश लौट चुके हैं 
वॉर्नर की जगह मार्टिन गुप्टिल को मौका मिला
संदीप शर्मा की जगह बासिल थंपी प्लेइंग इलेवन में 

मुंबई इंडियंस की टीम : क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, बरिंदर सरन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा। 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम : रिद्धिमान साहा, मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियम्सन (कप्तान), मोहम्मद नबी, विजय शंकर, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और बासिल थंपी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहिद अफरीदी ने खुद खोला असली उम्र का राज, जानिए कितने साल का है यह स्टार क्रिकेटर