Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल के पहले ही मैच में चेन्नई-बेंगलुरु के बीच महामुकाबला, आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी

हमें फॉलो करें आईपीएल के पहले ही मैच में चेन्नई-बेंगलुरु के बीच महामुकाबला, आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी
चेन्नई , शनिवार, 23 मार्च 2019 (12:52 IST)
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के 12वें संस्करण की शुरुआत शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होगी।
 
आईपीएल के अब तक के 11 संस्करण में सीएसके और आरसीबी के बीच कुल 23 मुकाबले हुए हैं। इनमें से धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई 15 मैच जीतने में सफल रही जबकि विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी 7 मैच ही जीत पाई। 
 
आईपीएल के इतिहास में उद्घाटन मैच में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने हैं। पहली बार यह टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप से पहले हो रहा है। 23 मार्च से होने वाले आईपीएल-12 का फाइनल 12 मई को होगा। विश्व कप 30 जून से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाएगा।
 
कोहली की टीम अगर धोनी के धुरंधरों को उनके गढ में हरा देती है तो इससे बड़ी शुरुआत उनके लिए नहीं हो सकती। चेन्नई की कोर टीम की उम्र 30 बरस के पार है। मसलन धोनी और शेन वाटसन दोनों 37 वर्ष के हैं जबकि ड्वेन ब्रावो 35, फाफ डु प्लेसिस 34, अंबाती रायुडू और केदार जाधव 33 और सुरेश रैना 32 बरस के हैं। स्पिनर इमरान ताहिर 39 और हरभजन सिंह 38 वर्ष के हैं।
 
भारतीय टीम से बाहर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम चेन्नई ने हालांकि उम्र को हमेशा धता बताया है। यह टीम हमेशा शीर्ष चार में रही और उस के उत्साही दर्शकों को हमेशा जश्न मनाने के मौके दिए हैं।
 
जहां चेन्नई तीन बार की चैम्पियन है, वहीं बैंगलोर टीम में कई बड़े नाम होने के बावजूद अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है। शनिवार के मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा।
 
चेन्नई के अंबाती रायुडू और रवींद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे। वहीं बैंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मिथ की कोहनी की स्थिति वॉर्नर से ज्यादा खराब : डीन जोंस