मुंबई। सनसनी और रोमांच से भरपूर आईपीएल मैच में मुंबई इंडियन्स ने अंतिम गेंद पर 2 रन बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब पर 3 विकेट से हरा दिया। मुंबई को यह जीत कार्यवाहक कप्तान किरोन पोलार्ड ने दिलाई, जिन्होंने 31 गेंदों पर 10 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेलकर पंजाब के शतकवीर केएल राहुल की मेहनत पर पानी फेर दिया। क्रिस्टोफर हैनरी गेल के 63 (36 गेंद, 7 छक्के, 3 चौके) भी बेकार ही साबित हुए। मैच के हाईलाइट्स...
मुंबई इंडियन्स की 3 विकेट से सनसनीखेज जीत
अंतिम गेंद पर अलजारी जोसफ ने 2 रन लिए
मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 198 रन बनाए
मुंबई को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन की जरूरत
मुंबई को जीत के लिए 2 गेंदों पर 2 रन की जरूरत
मुंबई को जीत के लिए 3 गेंदों पर 4 रन की जरूरत
मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों में 15 रनों की जरूरत
अंकित राजपूत की पहली गेंद नौबॉल, पोलार्ड का छक्का
फ्रीहिट पर पोलार्ड ने चौका जड़ा
पोलार्ड को 83 गेंदों पर कैच आउट
मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों में 15 रनों की जरूरत
19 ओवर में मुंबई का स्कोर 183/6
पोलार्ड 28 गेंदों में 73 रनों पर नाबाद
अलजारी जोसफ 12 रन पर नाबाद
मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों में 32 रनों की जरूरत
पोलार्ड 56 रन बनाकर नाबाद
अलजारी जोसफ 12 रन बनाकर क्रीज पर
18 ओवर में मुंबई का स्कोर 166/6
पोलार्ड का आईपीएल 12 में पहला अर्धशतक
पोलार्ड 22 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद
अलजारी जोसफ 5 रन बनाकर क्रीज पर
17 ओवर में मुंबई का स्कोर 158/6
मुंबई को जीत के लिए 24 गेंदों में 54 रनों की जरूरत
पोलार्ड ने 24 गेंद में ठोंके 42 रन
अलजारी जोसफ 4 रन पर नाबाद
16 ओवर में मुंबई का स्कोर 144/6
मुंबई को बहुत बड़ा झटका, क्रुणाल पांड्या आउट
मोहम्मद शमी ने क्रुणाल को 1 रन पर आउट किया
क्रुणाल और हार्दिक दोनों का कैच मिलर ने लपका
शमी ने एक ओवर में 2 विकेट लिए
15.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 140/6
जीत के लिए मुंबई को 26 गेंदों में 58 रन की जरूरत
मुंबई इंडियन्स का पांचवां विकेट आउट
हार्दिक पांड्या (19) को शमी ने शिकार बनाया
15.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 135/5
मुंबई को जीत के लिए 29 गेंदों में 63 रनों की जरूरत
14 ओवर में मुंबई का स्कोर 128/4
पोलार्ड ने 15 गेंदों पर बनाए 40 रन
पोलार्ड ने 5 छक्के और 1 चौका लगाया
हार्दिक पांड्या 13 रन पर नाबाद
14वें ओवर में अश्विन ने 19 रन लुटाए
13 ओवर में मुंबई का स्कोर 109/4
किरोन पोलार्ड ने 12 गेंदों पर 26 रन ठोंके
हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर क्रीज पर
मुंबई इंडियन्स ने चौथा विकेट गंवाया
ईशान किशन 7 रन पर रन आउट
12 ओवर में मुंबई का स्कोर 94/4
मुंबई को जीत के लिए 48 गेंदों में 104 रनों की दरकार
मुंबई का तीसरा विकेट गिरा
डी कॉक 24 रन बनाकर आउट
8.5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 62/3
मुंबई का दूसरा विकेट गिरा
सूर्य कुमार 21 रन बनाकर आउट
7.4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 56/2
6 ओवर में मुंबई का स्कोर 50/1
डि कॉक 15 और सूर्य कुमार 19 रन पर नाबाद
विकेटकीपर केएल राहुल ने डि कॉक कैच टपकाया
गेंदबाज हार्डस विलजॉन काफी निराश
मुंबई इंडियन्स का पहला विकेट गिरा
आईपीएल में पहला मैच खेलने वाले सिद्धेश लाड आउट
शमी ने 15 रन पर सिद्धेश को बोल्ड किया
3.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 28/1
2 ओवर के बाद मुंबई इंडियन्स का स्कोर 14/0
सिद्धेश लाड 11 और डि कॉक 3 रन पर नाबाद
198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई
मुंबई की तूफानी शुरुआत, पहले ओवर में 10 रन
सिद्धेश लाड का पदार्पण आईपीएल मैच
सिद्धेश ने उमेश यादव की पहली गेंद पर छक्का जड़ा
उमेश की दूसरी गेंद पर सिद्धेश ने चौका लगाया
20 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 197/4
मुंबई को जीत के लिए मिला 198 रनों का लक्ष्य
केएल राहुल ने 64 गेंदों पर बनाए नाबाद 100 रन
राहुल का आईपीएल में पहला शतक
राहुल ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े
मनदीप सिंह 7 रन पर नाबाद रहे
हार्दिक पांड्या ने 19वें ओवर में लुटाए 25 रन
केएल राहुल ने 3 छक्के और 1 चौका जड़ा
राहुल 92 और मनदीप 3 रन पर नाबाद
19 ओवर में पंजाब का स्कोर 184/4
18 ओवर में पंजाब का स्कोर 159/4
केएल राहुल 69 और मनदीप 1 रन पर नाबाद
किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा..
बुमराह की गेंद पर सैम कुरेन 8 रन पर आउट
17.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 151/4
किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट गिरा..
हार्दिक पांड्या ने मैच में दूसरा विकेट लिया
करुण (5) को हार्दिक की गेंद पर चाहर ने लपका
16.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 141/3
किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा
डेविड मिलर 7 रन पर आउट
मिलर को हार्दिक पांड्या ने शिकार बनाया
15 ओवर में पंजाब का स्कोर 131/1
वानखेड़े स्टेडियम में क्रिस गेल का तूफान थमा, 63 रन पर आउट...
मुंबई इंडियन्स ने गेल के आउट होने से राहत की सांस ली
बेहरनडॉर्फ की गेंद पर हार्दिक ने गेल का कैच लपका
गेल ने 36 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौके की मदद से बनाए 63 रन
गेल को 12.4 ओवर के बाद दर्द महसूस हुआ और गोली लेकर खेले
एकाग्रता भंग होने के कारण गेल ने अपना विकेट गंवाया
12.5 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 116/1
केएल राहुल ने आईपीएल 12 में चौथा अर्धशतक जड़ा
12.4 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 116/0
क्रिस गेल 63 और केएल राहुल 50 रनों पर नाबाद हैं
क्रिस गेल ने 34 गेंदों पर 62 रन बना डाले
राहुल भी 38 गेंदों पर 48 रन के निजी स्कोर पर नाबाद
12 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 113/0
क्रिस गेल का आईपीएल 12 में दूसरा अर्धशतक...
क्रिस गेल अभी तक 7 छक्के और 3 चौके लगा चुके हैं
मुंबई के दर्शक खुद को छक्कों की बारिश से तरबतर होता महसूस कर रहे हैं
11 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 103/0
क्रिस गेल 55 और केएल राहुल 45 रनों पर नाबाद
लगता है कि यहां पर पंजाब बहुत स्कोर खड़ा करने जा रहा है
10 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 93/0
क्रिस गेल 48 (30 गेंद) और केएल राहुल 42 (30 गेंद) रनों पर नाबाद
क्रिस गेल और राहुल में तेजी से रन बनाने की प्रतिस्पर्धा
क्रिस गेल ने 25 गेंदों पर 42 और राहुल ने 29 गेंदों पर 41 रन बनाए
9 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 86/0
मुंबई इंडियन्स का कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है
नौंवे ओवर में हार्दिक पांड्या 17 रन लुटा बैठे
गेल से ज्यादा आक्रामक हुए केएल यानी कमाल लाजवाब राहुल
राहुल ने 28 गेंदों पर ठोंक डाले 40 रन
क्रिस गेल भी 20 गेंदों पर 28 के स्कोर पर नाबाद
8 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 69/0
6 ओवर पूरे होने पर किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 50/0
क्रिस गेल 15 गेंदों पर 26 और केएल राहुल 21 गेंदों पर 24 रन पर नाबाद
क्रिस गेल ने दर्शकों की मांग पूरी की और 3 छक्के उड़ाए
जेसन बेहरनडॉर्फ का पांचवां ओवर बहुत महंगा साबित, 23 रन लुटाए
5 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 43/0
क्रिस गेल 25 और केएल राहुल 18 रन पर नाबाद
4 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 20/0
केएल राहुल 17 और क्रिस गेल 3 रन पर नाबाद
3 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 11/0
केएल राहुल 9 और क्रिस गेल 2 रन पर नाबाद
मुंबई की कसावट भरी गेंदबाजी के आगे पंजाब के बल्लेबाज बेबस
दर्शक क्रिस गेल से बार बार छक्के की मांग कर रहे है
2 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 4/0
केएल राहुल 3 और क्रिस गेल 1 रन पर नाबाद
1 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 1/0
केएल राहुल 1 और क्रिस गेल 0 पर नाबाद
मुंबई इंडियन्स की टीम तीन बार की आईपीएल विजेता है
किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरु
सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल के साथ केएल राहुल क्रीज पर
मुंबई के लिए पहला ओवर जेसन बेहरनडॉर्फ डाल रहे हैं
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई के प्रशंसकों से पटा पड़ा हुआ है
मुंबई इंडियन्स को कप्तान रोहित शर्मा की कमी खलेगी
मंगलवार के दिन अभ्यास के दौरान रोहित के पैरों में चोट लग गई थी
रोहित शर्मा के स्थान पर सिद्धेश लाड को आईपीएल में पदार्पण मैच खेलने का मौका मिला
सिद्धेश लाड ऑलराउंडर हैं और बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं
इस मैच के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 बदलाव किए हैं
अंगुली में चोट लगने के कारण मयंक अग्रवाल की जगह करुण नायर को मौका
मुजीब उर रहमान की जगह हार्डस विलजॉन को प्लेइंग इलेवन में जगह
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, करुण नायर, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम कुरेन, हार्डस विलजॉन, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत।
मुंबई इंडियन्स की टीम : सिद्धेश लाड, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान) हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, अलजारी जोसफ, जेसन बेहरनडॉर्फ और जसप्रीत बुमराह।
तस्वीर सौजन्य : बीसीसीआई