मुंबई। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में तूफानी पारी खेलने वाले मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard )ने अपनी पत्नी को मैच विजयी पारी का बर्थडे गिफ्ट दिया है।
बुधवार को हुए इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 10 छक्के और 3 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 83 रन बनाने के बाद पोलार्ड ने कहा, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वह करने की हिम्मत दी जो मैं करता हूं। मैं अपनी पत्नी को भी शुक्रिया करना चाहता हूं। उनका आज जन्मदिन है और मैं यह पारी उन्हें समर्पित करता हूं।
उन्होंने कहा, मुझे वानखेड़े में बल्लेबाजी करना पंसद है इसलिए मैं ऊपरी क्रम पर खेलने गया। हमारी योजना रविचद्रंन अश्विन पर शॉटस लगाने की थी क्योंकि स्पिनर्स को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका लेकिन मैं शांत रहा।
मुंबई इंडियन्स के इस ऑलराउंडर ने कहा, यह पिच गेंदबाजी करने के लिए मुश्किल थी और बल्लेबाजी करने के लिए आसान। जिस तरह की शुरुआत पंजाब को मिली थी उसके मुकाबले हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम मध्य ओवरों में खेल को थोड़ा अपने पक्ष में लाने में कामयाब रहे लेकिन अंत में हम खास नहीं कर सके।
चोट के कारण इस मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा के लिए पोलार्ड ने कहा कि रोहित ही टीम के कप्तान रहेंगें और वह अगले मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुंबई में खेले गए मुकाबले में पंजाब के ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 100) ने विस्फोटक शतक ठोका था और क्रिस गेल (63) ने आतिशी अर्द्धशतकीय पारी खेली थी जिस पर कार्यवाहक कप्तान पोलार्ड की 10 छक्कों से सजी 83 रन की तूफानी पारी भारी पड़ गई थी और मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब से रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद पर तीन विकेट से जीत लिया था।