चेन्नई। आईपीएल की शीर्ष टीम चेन्नई सुपरकिंग्स अपने आखिरी दो मुकाबलों में उलटफेर का शिकार होने के बाद वापस जीत की पटरी पर लौटने की कोशिशों में जुट गई है और मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर वह सनराइजर्स हैदराबाद से मिली पिछली हार का बदला चुकता करने के अलावा प्लेऑफ में जगह पक्की करने के अहम लक्ष्यों के साथ उतरेगी।
चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रोमांचक मुकाबले में रविवार को 1 रन से पराजित कर चौंकाया था जबकि इससे पिछले मैच में वह हैदराबाद से उसके घरेलू मैदान पर 6 विकेट से पराजित हो गई थी। आईपीएल तालिका में महेंद्र सिंह धोनी की टीम 10 में से 7 मैच जीतकर और 3 हारने के बाद 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है, लेकिन पिछले 2 मैचों में लगातार हारने से उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है।
दूसरी ओर हैदराबाद अभी 9 मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है और शीर्ष चार में बने रहने के लिए उसे हार हाल में अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की दरकार है। उससे आगे मुंबई 12 अंक और दिल्ली 12 अंक दूसरे और तीसरे नंबर पर है। हैदराबाद ने चेन्नई को हराने के बाद कोलकाता को 9 विकेट से मात दी थी जिससे उसके हौंसले बुलंद हुए हैं जबकि चेन्नई पिछले दो मैच लगातार हारने के बाद निश्चित ही दबाव में होगी।
धोनी हालांकि टीम के स्टार खिलाड़ी हैं जो आरसीबी के खिलाफ अकेले दम पर टीम को जीत के करीब ले गए थे और एक बार फिर उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें लगी होंगी। चेन्नई के कप्तान ने पिछले मैच में 48 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के लगाकर नाबाद 84 रन की धुआंधार पारी खेली थी जिसकी बदौलत वे आईपीएल इतिहास में 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं।
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ 9 मैचों में तीन अर्द्धशतकों सहित 314 रन बनाकर चेन्नई के शीर्ष स्कोरर हैं। हालांकि टीम के बल्लेबाजी क्रम में व्यापक सुधार की जरूरत है जिसकी विफलता की वजह से उसने लगातार दो मैच गंवाए हैं। वैसे चेन्नई के पास फॉफ डू प्लेसिस, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, शेन वॉटसन और रवींद्र जडेजा के रूप में बढ़िया खिलाड़ी मौजूद हैं।
बेंगलुरू के खिलाफ हालांकि टीम की शीर्ष क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा था और वॉटसन तथा प्लेसिस दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। ऐसे में बल्लेबाज़ों को बेहतर रणनीति दिखानी होगी क्योंकि हैदराबाद का गेंदबाज़ी क्रम बाकी टीमों की तुलना में काफी मजबूत माना जाता है।
हैदराबाद ने पिछले मैच में केकेआर को 9 विकेट से पीटा था। टीम के पास बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान केन विलियम्स, ऑलरांडर विजय शंकर मौजूद हैं, जो बड़े रन स्कोरर हैं। वॉर्नर ने 67 और बेयरस्टो ने नाबाद 80 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलकर अकेले ही दम पर टीम को जीत दिला दी थी।
ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप टीम में जगह बना चुके वॉर्नर को रोकना चेन्नई की बड़ी चुनौती होगी, जो टूर्नामेंट में 9 मैचों में 6 अर्धशतक और एक शतक जड़ चुके हैं। वॉर्नर के इन मैचों में 73.85 के औसत से 517 रन हैं जबकि बेयरस्टो (445) दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई के खिलाफ भी वॉर्नर ने 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी और इस फार्म को यदि वे जारी रखते हैं तो एक बार फिर परिणाम हैदराबाद के हक में हो सकता है।
हैदराबाद के गेंदबाजों में मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल हैं जिन्होंने निरंतर प्रभावित किया है। केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में खलील 3 विकेट लेकर सबसे सफल रहे थे, वहीं अफगानिस्तान की विश्वकप टीम का हिस्सा स्पिनर राशिद भी अब तक 9 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं। चेन्नई की तुलना में हैदराबाद कहीं संतुलित दिखाई दे रही है, लेकिन तीन बार की चैंपियन चेन्नई में भी वापसी की क्षमता है जो अपने पांचवें घरेलू मैच में वापसी की कोशिश करेगी।