Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्‍स
, मंगलवार, 16 अप्रैल 2019 (23:40 IST)
मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब ने बेहतरीन गेंदबाजी के बूते पर राजस्थान रॉयल्स पर 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। आईपीएल में लगातार 2 मैच हारने के बाद पंजाब ने अपने घर में जीत का स्वाद चखते हुए 2 अंक अर्जित किए। मैच के हाईलाइट्‍स... 


किंग्स इलेवन पंजाब की 12 रनों से रोमांचक जीत 
लगातार 2 मैच हारने के बाद पंजाब ने जीत का स्वाद चखा 
20 ओवर में राजस्थान ने बनाए 7 विकेट खोकर 170 रन 
20 ओवर में पंजाब ने बनाए थे 6 विकेट खोकर 182 रन
 
राजस्थान रॉयल्स का सातवां विकेट आउट
श्रेयस गोपाल (0) को शमी ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करवाया
19.1 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 160/7 

19 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 160/6 
राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंदों में 23 रनों की जरूत
बिन्नी 23 और श्रेयस गोपाल 0 पर नाबाद 
 
राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट आउट
अजिक्य रहाणे 26 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
अर्शदीप ने रहाणे का कीमती विकेट लिया
18.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 148/6 
राजस्थान को जीत के लिए 9 गेंदों में 35 रनों की जरूत
 
राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा
आर्चर 1 रन बनाकर आउट
17.1 ओवर के बाद राजस्‍थान का स्कोर 133/5 

राजस्थान का चौथा विकेट गिरा
टर्नर शून्य पर आउट
राजस्थान को 21 गेंदों पर 52 रन की जरूरत
 
राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा
त्रिपाठी 50 रन बनाकर आउट 
16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 127/3

राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा
संजू सैमसन को 27 रन पर अश्विन ने बोल्ड किया 
11.4 ओवर में राजस्थान स्कोर 97/2 
 
10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 89/1 
राहुल त्रिपाठी 36 और संजू सैमसन 22 रन बनाकर क्रीज पर 
 
7 ओवर में राजस्थान का स्कोर 63/1 
राहुल त्रिपाठी 26 और संजू सैमसन 6 रन पर नाबाद 
 
5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 51/1 
राहुल त्रिपाठी 19 और संजू सैमसन 1 रन पर नाबाद 
 
राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका, बटलर आउट
जोस बटलर को अर्शदीप सिंह ने पैवेलियन भेजा
बटलर का आसान कैच पूरन ने लपका 
बटलर ने 17 गेंदों में 23 रन की पारी खेली
4.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 38/1 
 
4 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 38/0
बटलर 23 और राहुल त्रिपाठी 8 रन पर नाबाद
 
2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15/0
बटलर 9 और राहुल त्रिपाठी 5 रन पर नाबाद
 
पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 183 रनों का लक्ष्य
पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 182 रन 
अश्विन 17 और मुजीब 0 पर नाबाद रहे

पंजाब का छठा विकेट गिरा...मिलर आउट
मिलर को 40 रनों पर कुलकर्णी ने बटलर के हाथों कैच करवाया
19.1 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 164/6 
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने पांचवां विकेट खोया 
आर्चर ने मनदीप सिंह को 0 पर बोल्ड किया
19 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 164/5 
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने का चौथा विकेट पैवेलियन लौटा
आर्चर ने पूरन को 5 रन पर रहाणे के हाथों कैच करवाया
 
18 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 161/3
डेविड मिलर 39 और निकोलस पूरन 3 रन पर नाबाद 
 
पंजाब का तीसरा विकेट गिरा...
केएल राहुल 52 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
उनादकट की गेंद पर राहुल ने जोफ्रा आर्चर ने लपका
17.1 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 152/3 
 
केएल राहुल ने लगाया इस सीजन का चौथा अर्धशतक 
केएल राहुल ने लगाया इस सीजन का चौथा अर्धशतक 
केएल राहुल 52 रनों पर नाबाद, मिलर 34 पर नाबाद
17 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 152/2 
webdunia
17वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर का दुर्भाग्य सामने आया
जोफ्रा आर्चर ने मिलर को बोल्ड कर दिया लेकिन नोबॉल करार दी गई
 
16 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 140/2
केएल राहुल 42 गेंदों पर 46 रन पर नाबाद 
डेविड मिलर 20 गेंदों पर 32 रन बनाकर क्रीज पर 
 
14 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 116/2
केएल राहुल 32 और डेविड मिलर 23 रन पर नाबाद
 
12 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 89/2
केएल राहुल 23 और डेविड मिलर 6 रन पर नाबाद
 
10 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 75/2
केएल राहुल 13 और डेविड मिलर 2 रन पर नाबाद
 
किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट आउट..
गेल के बाद जोफ्रा ने मयंक अग्रवाल का शिकार किया
ठीक गेल वाली कहानी यहां पर दोहराई गई
मयंक 30 (22) का कैच विकेटकीपर संजू सैमसन ने झपटा
8.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 67/2  
 
8 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 63
मयंक अग्रवाल 23, केएल राहुल 6 रन पर नाबाद
 
किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा, गेल आउट
जोफ्रा आर्चर ने तूफान आने से पहले ही उसे ठंडा किया
जोफ्रा की गेंद पर गेल का कैच विकेटकीपर संजू सैमसन ने लपका 
गेल ने 3 छक्कों, 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए 
5.4 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 38/1 
 
4 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 21/0 
क्रिस गेल ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए हैं 
केएल राहुल ने 10 गेंदों पर केवल 3 रन ही बनाए 
 
2 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 14/0 
क्रिस गेल 13 और केएल राहुल 1 रन पर नाबाद 
 
दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए तीन-तीन बदलाव किए 
राजस्‍थान ने स्‍टीव स्मिथ, बेन स्‍टोक्‍स और के गौतम को बाहर किया 
एश्‍टन टर्नर, ईश सोढ़ी और स्‍टुअर्ट बिन्‍नी को प्लेइंग इलेवन में रखा 
 
पंजाब में सैम कर्रन, सरफराज खान और एंड्रयू टाय को बाहर किया 
मुजीब रहमान, अर्शदीप सिंह और डेविड मिलर को अंतिम एकादश में रखा 
 
राजस्थान अंक तालिका में 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर
राजस्थान ने 7 मैचों में से 2 जीते और 5 हारे है
 
 
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, मुजीब उर रहमान, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और मुरुगन अश्विन।
 
राजस्थान रॉयल्स की टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और एश्टन टर्नर।
तस्वीर सौजन्य : बीसीसीआई 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तैयारियों में मदद के लिए साथ जाएंगे 4 तेज गेंदबाज