Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल 2019 : सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स मैच के हाईलाइट्‍स

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 2019 : सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स मैच के हाईलाइट्‍स
, गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (23:00 IST)
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 5 विकेट से हराकर आईपीएल में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन बना डाले। जॉनी बेयरस्टो की 28 गेंदों पर 48 रनों की पारी आकर्षण का केंद्र रही। मैच के हाईलाइट्‍स... .

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया 
सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में बनाए 131 रन 
मोहम्मद नबी 17 और यूसुफ पठान 9 रन पर नाबाद रहे

17 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 114/5
यूसुफ पठान 7 और मोहम्मद नबी 2 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा, दीपक हुड्डा आउट
संदीप लमिछाने ने दीपक हुड्डा (10) को कगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट किया
15.6 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 111/5 

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर आउट
अक्षर पटेल ने विजय शंकर (16) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट किया
14.3 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 101/4 

हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट
ईशान शर्मा ने मनीष पांडे (10) को पृ्थ्वी शॉ के हाथों कैच आउट किया
12.6 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 95/3 

11 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 87/2
मनीष पांडे 7 और विजय शंकर 13 रन बनाकर नाबाद 

9 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 73/2
मनीष पांडे 2 और विजय शंकर 4 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद को दूसरा बड़ा लगा, डेविड वॉर्नर आउट
कगिसो रबाडा ने डेविड वॉर्नर (10) को क्रिस मॉरिस के हाथों कैच आउट किया
7.6 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 68/2 
webdunia

हैदराबाद को पहला झटका लगा, जॉनी बेयरस्टो आउट
राहुल तेवतिया ने जॉनी बेयरस्टो (48) को LBW आउट किया
6.5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 64/1 

6 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 62/0
डेविड वॉर्नर 6 और जॉनी बेयरस्टो 47 रन बनाकर नाबाद 

4 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 33/0
डेविड वॉर्नर 3 और जॉनी बेयरस्टो 29 रन बनाकर नाबाद  

2 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 7/0
डेविड वॉर्नर 1 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर नाबाद  

दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य दिया 

20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 129/8
ईशांत शर्मा 0 और अक्षर पटेल 23 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का आठवां विकेट गिरा, कगिसो रबाडा आउट
सिद्धार्थ कौल ने कगिसो रबाडा (3) को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट किया
19.2 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 115/8 

दिल्ली का सातवां विकेट गिरा, क्रिस मॉरिस आउट
भुवनेश्वर कुमार ने क्रिस मॉरिस (17) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट किया
18.2 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 107/7 

18 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 105/6
क्रिस मॉरिस 17 और अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का छठा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट
राशीद खान ने श्रेयस अय्यर (43) को बोल्ड आउट किया
16.1 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 93/6 

16 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 93/5
क्रिस मॉरिस 8 और श्रेयस अय्यर 43 रन बनाकर नाबाद 

14 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 80/5
क्रिस मॉरिस 5 और श्रेयस अय्यर 34 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा, कॉलिन इंग्राम आउट
सिद्धार्थ कौल ने कॉलिन इंग्राम (5) को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट किया
13.3 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 75/5 

12 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 65/4
कॉलिन इंग्राम 2 और श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, राहुल तेवतिया आउट
संदीन शर्मा ने राहुल तेवतिया (5) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट किया
10.5 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 61/4 

दिल्ली को तीसरा झटका लगा, ऋषभ पंत आउट
मोहम्मद नबी ने ऋषभ पंत (5) को दीपक हूडा के हाथों कैच आउट किया
9.1 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 52/3 

8 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 47/2
ऋषभ पंत 2 और श्रेयस अय्यर 21 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली को दूसरा झटका, शिखर धवन आउट
मोहम्मद नबी ने शिखर धवन (12) को संदीप शर्मा के हाथों कैच आउट किया
6 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 36/2 

4 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 19/1
शिखर धवन 3 और श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली को पहला झटका, पृथ्वी शॉ आउट
भुवनेश्वर ने पृथ्वी शॉ (11) को बोल्ड आउट किया
2.2 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 14/1 

2 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 14/0
शिखर धवन 3 और पृथ्वी शॉ 11 रन बनाकर नाबाद

दिल्ली के खिलाफ सनराइर्स टीम में कोई बदलाव नहीं
दिल्ली की टीम में ईशांत शर्मा, राहुल तेवतिया, अक्षर पटेल की वापसी
फिरोजशाह कोटला में दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए
सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 मैच और दिल्ली ने 1 मैच जीता है
 
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं 
डेविड वॉर्नर और बेयरस्‍टो ने पिछले मैच में शतक जड़े थे
वॉर्नर-बेयरस्‍टो की जोड़ी ने 3 मैचों में पहले विकेट के लिए 100 रन से ज्‍यादा जोड़े
 
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी सिर्फ ऋषभ पंत के भरोसे
दिल्ली की बल्लेबाजी का मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप होना बड़ा सिरदर्द 
दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में 8 रन के भीतर 7 विकेट खोए थे 
आईपीएल 12 में दिल्ली ने चार में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं
 
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर तुरुप का इक्का हैं
एक साल के प्रतिबंध को झेलने के बाद वॉर्नर की तूफानी वापसी 
डेविड वॉर्नर ने अब तक खेले तीनों मैचों में अर्धशतक जड़े

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'खास' फैन को देखकर गद्‍गद्‍ हुए धोनी, ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर ली सेल्फी