Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली को विश्राम की जरूरत नहीं, आईपीएल प्रदर्शन से कप्तानी का आकलन करना गलत

हमें फॉलो करें कोहली को विश्राम की जरूरत नहीं, आईपीएल प्रदर्शन से कप्तानी का आकलन करना गलत
, मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (23:33 IST)
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लगातार 6 मैचों में हार के कारण विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठने लग गए हैं, लेकिन उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने मंगलवार को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर आकलन करने को गलत करार दिया और कहा कि इस स्टार बल्लेबाज को विश्व कप से पहले विश्राम की जरूरत नहीं है।
 
कोहली का भारतीय कप्तान के रूप में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी अगुवाई में भारत ने अब तक 46 टेस्ट मैचों में से 26 में, 68 वन-डे में से 49 में और 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में से 12 में जीत दर्ज की है।
 
शर्मा ने कहा कि मेरा यह मानना कि आईपीएल के प्रदर्शन से विराट की कप्तानी का आकलन करना गलत है, क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा चुके हैं कि वे बेहद सफल कप्तान हैं। उनकी अगुवाई में भारत टेस्ट में नंबर एक टीम बनी और वन-डे में टीम नंबर दो पर है। हमने उनकी कप्तानी में लगातार 10-11 श्रृंखलाएं जीती हैं।
 
उन्होंने कहा कि कप्तानी में उनका रिकॉर्ड शानदार है। आईपीएल में कुछ मैच हार जाने से यह कहना कि वे एक अच्छे कप्तान नहीं हैं, गलत है। वे बेहतरीन कप्तान हैं जो हमेशा सकारात्मक कप्तानी करता है। दुर्भाग्य से उनकी टीम आरसीबी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है लेकिन उम्मीद है कि आगे वह अच्छा खेल दिखाएगी।
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कोहली को ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले विश्राम देने के लिए कहा, लेकिन शर्मा ने उनके इस सुझाव को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि मैं वान से सहमत नहीं हूं। विराट को विश्राम की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो चुनौतियां स्वीकार करतें हैं और अपने प्रदर्शन से जवाब देते हैं। ऐसा नहीं है कि उनका मनोबल गिरा है। शर्मा ने कहा कि कोहली का लक्ष्य भारत को खेल के हर प्रारूप में नंबर एक बनाना है।
 
उन्होंने कहा कि भारत ने उनकी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है तथा आगे भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। यह कहना सही नहीं है कि आईपीएल के कुछ मैच हार जाने से उनका मनोबल गिरा होगा। वे बेहद सकारात्मक खिलाड़ी हैं। उनका लक्ष्य भारत को हर प्रारूप में नंबर एक बनाना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता को 7 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में टॉप पर