Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2019 : विराट कोहली का धमाकेदार शतक, आईपीएल में बेंगलोर की कोलकाता पर रोमांचक जीत

हमें फॉलो करें IPL 2019 : विराट कोहली का धमाकेदार शतक, आईपीएल में बेंगलोर की कोलकाता पर रोमांचक जीत
, शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (00:17 IST)
कोलकाता। कप्तान विराट कोहली के टी-20 में 5वें शतक और मोईन अली की धमाकेदार पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को यहां बड़े स्कोर वाले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर 10 रनों की जीत दर्ज करके आईपीएल में अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं।
 
कोहली ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। मोईन अली ने केवल 28 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। इन दोनों के प्रयास से आरसीबी ने आखिरी 10 ओवरों में 143 रन जुटाने में सफल रहा। इनमें से 91 रन अंतिम 5 ओवरों में बने और स्कोर 4 विकेट पर 213 रन पर पहुंच गया।
 
बड़े लक्ष्य के सामने केकेआर ने धीमी शुरुआत की, जो आखिर में उसे महंगी पड़ी। नीतीश राणा (46 गेंदों पर नाबाद 85 रन) और आंद्रे रसेल (25 गेंदों पर 65 रन) ने अंतिम 6 ओवरों में 102 रन जोड़े लेकिन तब भी टीम 5 विकेट पर 203 रन तक ही पहुंच पाई। राणा ने 9 चौके और 5 छक्के जबकि रसेल ने 2 चौके और 9 छक्के लगाए।
 
बेंगलोर की यह 9 मैचों में दूसरी जीत है जबकि केकेआर को लगातार 4 मैच जीतने के बाद लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। उसकी 9 मैचों में यह कुल 5वीं हार है।
webdunia
बेंगलोर की पारी कोहली के आसपास घूमती रही। उन्होंने मोईन के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी की। इसमें कोहली का योगदान 22 रन का था जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9वें ओवर में क्रीज पर उतरने के बाद कितने हावी होकर खेले। उनके आउट होने के बाद कोहली ने मार्कस स्टोइनिस (8 गेंद पर नाबाद 17) के साथ चौथे विकेट के लिए 24 गेंदों पर 64 रन जोड़े। इसमें कोहली का योगदान 45 रन था।
 
डेल स्टेन (40 रन देकर 2) की वापसी से बेंगलोर की गेंदबाजी को भी मजबूती मिली। उनके सान्निध्य में नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की। केकेआर पॉवरप्ले में केवल 37 रन बना पाया और इस बीच उसने क्रिस लिन (1), सुनील नारायण (18) और शुभमन गिल (9) के विकेट गंवाए।
 
इसके बाद भी रन गति धीमी रही। रोबिन उथप्पा (20 गेंदों पर 9 रन) ने क्रीज पर टिककर केकेआर को काफी नुकसान पहुंचाया। उनके 12वें ओवर में आउट होने के बाद रसेल ने क्रीज पर कदम रखा। तब केकेआर को 49 गेंदों पर 133 रनों की दरकार थी।
 
रसेल ने पारी के 15वें ओवर में युजवेंद्र चहल पर लगातार 3 छक्के लगाए। इसके बाद रन गति बनाए रखने का जिम्मा उठाए रखने वाले राणा ने सैनी पर 2 छक्के जड़े। इनमें से पहले छक्के से उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया। अंतिम 3 ओवरों में 61 रन चाहिए थे लेकिन कोहली के चेहरे पर शिकन साफ दिख रही थी, क्योंकि न सिर्फ रसेल क्रीज पर थे बल्कि राणा अपने असली रंग में दिख रहे थे।
webdunia
स्टेन गेंदबाजी के लिए आए लेकिन राणा ने उन पर 2 छक्के और चौका जड़कर 18 रन बटोर दिए। रसेल ने स्टोइनिस पर लगातार 3 छक्के लगाकर 21 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया। अंतिम ओवर में केकेआर के सामने 24 रनों का लक्ष्य था। कोहली ने मोईन को गेंद सौंपी। रसेल और राणा उन पर 1-1 छक्का ही लगा पाए।
 
इससे पहले कोहली ने शुरू से जिम्मा संभाले रखा था लेकिन तब भी 9 ओवरों के बाद स्कोर 2 विकेट पर 60 रन था। मोईन के आने से रन गति में तेजी आई और फिर पारी का परिदृश्य बदल दिया। बेंगलोर ने शुरू में पार्थिव पटेल (11) और अक्षदीप नाथ (13) के विकेट गंवाए थे। मोईन ने कुलदीप यादव पर लांग ऑन पर छक्का जड़कर शुरुआत की तथा इसके बाद आंद्रे रसेल और पीयूष चावला की गेंदें भी 6 रन के लिए भेजीं।
 
लेकिन कुलदीप उनके विशेष निशाने पर रहे। उन्होंने इस 'चाइनामैन' गेंदबाज के तीसरे ओवर में छक्का और चौका लगाया। दिनेश कार्तिक ने पारी का 16वां ओवर कुलदीप को सौंपा और मोईन ने इस ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 27 रन बटोर दिए। इसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। 1 और लंबा शॉट खेलने के प्रयास में वे कैच दे बैठे।
 
डेथ ओवरों के लिए मंच सज चुका था और कोहली ने इसका पूरा फायदा उठाया। हैरी गुर्ने पर लगाया गया उनका छक्का वास्तव में दर्शनीय था। इसके बाद उन्होंने नारायण और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदें भी 6 रन के लिए भेजीं। 
आखिरी ओवर से पहले वे शतक से 4 रन दूर थे।
 
स्टोइनिस ने गुर्ने पर चौका और छक्का लगाया लेकिन उन्होंने कोहली को मौका दिया और भारतीय कप्तान ने अगली गेंद को 4 रन के लिए भेजकर सैकड़ा पूरा कर दिया। पारी की आखिरी गेंद पर हालांकि वे डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्स...