Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीमार पिता के कारण बेन स्टोक्स का IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना संदिग्ध

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीमार पिता के कारण बेन स्टोक्स का IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना संदिग्ध
, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (18:59 IST)
दुबई। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिग्गज हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की उपलब्धता को लेकर ‘सुनिश्चित नहीं’ है, जो न्यूजीलैंड में आपने बीमार पिता के साथ हैं।
 
पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप खिताबी जीत के नायक रहे स्टोक्स कठिन दौर से गुजर रहे हैं। अपने पिता को ब्रेन कैंसर का पता लगने के बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे टेस्ट से पहले अगस्त में टीम से हट गए थे।
मैकडोनाल्ड ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘सबसे पहले और जरूरी यह है कि हमारी संवेदनाएं स्टोक्स के परिवार के साथ हैं। यह मुश्किल परिस्थिति है, इसलिए हम उन्हें उतना समय दे रहे हैं, जितने की उन्हें जरूरत है।’उन्होंने कहा, ‘स्टोक्स की स्थिति अभी क्या है, हमें नहीं पता है लेकिन एक बार चीजें साफ हो जाएं तो हम कोई फैसला कर सकेंगे। हम अभी यह अनुमान नहीं लगा सकते कि उनका क्या होगा।’
ALSO READ: IPL-13 : राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ियों के मेंटोर होंगे शेन वॉर्न
टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों में नहीं खेलने के बारे में पूछे जाने पर मैकडोनाल्ड ज्यादा चिंतित नहीं दिखे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है उनकी सोच स्पष्ट है। उन्हें थोड़े समय की जरूरत है। कनकशन (सिर में चोट) के बाद पहले और दूसरे एकदिवसीय के बीच काफी कम समय था तो सावधानी बरतते हुए ऐसा किया गया होगा। उम्मीद है कि वह बुधवार (तीसरे एकदिवसीय) को मैदान पर दिखेंगे।’
पिछले साल टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए मैकडोनाल्ड को अपने पहले आईपीएल में युवा खिलाड़ियों के बूते टीम से बेहतर नतीजे की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘हमने अपने बाएं हाथ की बल्लेबाजी को मजबूत किया है। खासकर अनुज रावत और यशस्वी) जायसवाल जैसे घरेलू खिलाड़ी के रूप में हमें कुछ अच्छे विकल्प मिले हैं। अनुभवी डेविड मिलर के पास शानदर फिनिशिंग कौशल है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर, जियो ने लॉन्च किए नए क्रिकेट प्लान्स, घर बैठे देखें IPL के रोमांचक मैच