Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2020 : बेन स्टोक्स रविवार को पहुंचेंगे UAE, Rajasthan Royals से जुड़ेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2020 : बेन स्टोक्स रविवार को पहुंचेंगे UAE, Rajasthan Royals से जुड़ेंगे
, शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (17:58 IST)
दुबई। विश्व के शीर्ष हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के लिए यूएई (UAE) पहुंचेंगे और 6 दिनों तक पृथकवास पर रहने के बाद अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़ेंगे।

स्टोक्स बीमार पिता की देखभाल के न्यूजीलैंड में थे जिस कारण वे टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में नहीं खेल सके थे।इस 29 साल के खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की श्रृंखला को बीच में छोड़ दिया था। वह कैंसर से ग्रसित पिता की देखभाल के लिए क्राइस्टचर्च चले गए थे।

राजस्थान रॉयल्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया, हां स्टोक्स टीम से जुड़ेंगे। वह रविवार को यूएई पहुंच रहे हैं और पृथकवास पूरा करने के बाद टीम के खिलाड़ियों से मिलेंगे।फ्रेंचाइजी ने स्टोक्स की तस्वीर साझा की जिसमें वह यूएई के लिए निकल गए हैं। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ तस्वीर साझा कर के लिखा 'अलविदा कहना कभी आसान नहीं रहता है।

स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। इंग्लैंड को 2019 में एकदिवसीय विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी को 67 टेस्ट, 95 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय का अनुभव है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिया 155 रनों का लक्ष्य