दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। यह 40 वर्षीय गेंदबाज हमवतन जेम्स होप्स की जगह लेगा। होप्स ने 2018 और 2019 में कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी लेकिन इस बार निजी कारणों से टीम से नहीं जुड़ पाएंगे।
हैरिस ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘मैं आईपीएल में वापसी करके खुश हूं। यह आईपीएल ट्राफी हासिल करने के फ्रेंचाइजी के लक्ष्य में मदद करने का बहुत बड़ा अवसर है।’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के पास प्रभावशाली गेंदबाज हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’ हैरिस ने टेस्ट क्रिकेट में 113, वनडे में 44 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार विकेट लिए हैं। वह 2009 में आईपीएल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम के सदस्य थे।
चोटों के कारण उन्होंने 2015 में संन्यास ले लिया था। इसके बाद हैरिस ऑस्ट्रेलियाई टीम और बिग बैश टीम ब्रिस्बेन हीट के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे। वह यहां तक कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। हैरिस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, मोहम्मद कैफ, सैमुअल बद्री और विजय दहिया शामिल हैं। कोविड-19 महामारी के कारण इस बार आईपीएल भारत से बाहर खेला जाएगा।