Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डुप्लेसिस, एनगिडी, रबाडा IPL के लिए UAE पहुंचे

हमें फॉलो करें डुप्लेसिस, एनगिडी, रबाडा IPL के लिए UAE पहुंचे
, मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (11:14 IST)
दुबई। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मंगलवार को तड़के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे। कोविड-19 महामारी के कारण 13वां आईपीएल दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 
 
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस और तेज गेंदबाज एनगिडी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हैं जबकि रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े। इन दोनों फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तीनों खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की हैं। 
webdunia
तीनों खिलाड़ियों को छह दिन तक क्वारंटाइन पर रहना होगा। उनके पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किए जाएंगे और इन तीनों में नेगेटिव आने पर वे अभ्यास शुरू कर सकते हैं। भारत के सभी खिलाड़ी पहले ही यूएई पहुंच चुके थे और उन्होंने छह दिन के क्वारंटाइन की अवधि भी पूरी कर ली है जो बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया का हिस्सा है। 
webdunia
चेन्नई की टीम को छोड़कर बाकी टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के 13 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 में RCB ने रिचर्डसन की जगह जंपा को टीम में रखा