Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Special Report : IPL में Corona से किस तरह खिलाड़ियों को दी जा रही है सुरक्षा और क्या अपनाए जा रहे हैं मापदंड?

हमें फॉलो करें Special Report : IPL में Corona से किस तरह खिलाड़ियों को दी जा रही है सुरक्षा और क्या अपनाए जा रहे हैं मापदंड?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (20:11 IST)
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण की शुरुआत आज से ठीक 19 दिन बाद शुरू होने जा रही है। पूरी दुनिया यही देखना चाहती है कि कोरोना महामारी के चलते दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग कैसे खेली जाती है? कोरोना के कारण इस बार आईपीएल में खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए सख्त टेस्टिंग प्रक्रिया रखी है। हर टीम के खिलाड़ी को 4 कोरोना टेस्ट पास करने के बाद ही ट्रेनिंग की इजाजत होगी।
कोरोना से बचने पर सबसे ज्यादा ध्यान : आईपीएल में खेलने वाली सभी 8 टीमें रणनी‍ति बनाने के साथ ही साथ कोरोना से बचने पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही हैं। हालांकि सभी खिलाड़ी जैविक सुरक्षा वातावरण में हैं और हर टीम के साथ डॉक्टर भी है। डॉक्टरों की मौजूदगी से खिलाड़ियों को कोरोना के खतरे को कम करने में भी मदद मिल रही है। 
 
हर खिलाड़ी के कुल 4 कोरोना टेस्ट : यूएई पहुंचने के पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों के 2 कोरोना टेस्ट हुए हैं। ये दोनों ही टेस्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 24 घंटे के अंतराल में किए गए हैं। इसके बाद यहां आने के बाद भी क्रिकेटरों को 2 कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ा। तमाम कवायदों के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी दीपक चाहर के अलावा सपोर्टिंग स्टाफ के 12 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से सीएसके ने एक सप्ताह और क्वारेंटाइन की अ‍वधि बढ़ा दी है।
होटल में ही आइसोलेट होंगे खिलाड़ी : यदि टूर्नामेंट के दौरान कोई पॉजिटिव हो जाता है तो उस व्यक्ति को आइसोलेट किया जाएगा और उसी होटल के एक सेनेटाइज कमरे में रखा जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों में यह साफ तौर पर कहा गया है कि जिस होटल में टीम ठहरी हो वहां कुछ ऐसे कमरे रखने होंगे, जहां संक्रमित व्यक्ति को रखा जा सके। इन निर्देशों का टीमें पूरी तरह पालन कर रही हैं।
webdunia
खिलाड़ियों को मास्क पहनना ‍अनिवार्य : 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान कोई भी व्यक्ति जैव सुरक्षा वातावरण से बाहर नहीं जाएगा। सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करना होगा। टीम सदस्यों को भी नजदीकी संपर्क से बचना होगा।

खिलाड़ियों को कहा गया है कि होटल में अपने कमरों के बाहर वे हमेशा मास्क पहन कर रहे और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें। यदि कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो एक्स-रे या स्कैन के लिए अस्पताल जाते समय वह सिर्फ अस्पताल जाए और बाहरी लोगों के संपर्क से बचे।
हर टीम बुक किए हुए होटल में ही : आईपीएल में खेल रही सभी 8 टीमों की फ्रेंचाइजी ने अपने होटल बुक कर लिए थे, जहां फिलहाल खिलाड़ी ठहरे हुए हैं। इन होटलों में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं हैं। खिलाड़ियों को भी सख्त निर्देश हैं कि वे होटल में ही रहें और दूसरे लोगों से संपर्क नहीं करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरेश रैना की अपील के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई