Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2020 : जसप्रीत बुमराह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

हमें फॉलो करें IPL 2020 : जसप्रीत बुमराह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (02:24 IST)
दुबई। आईपीएल 2020 के क्वालिफायर 1 में कई चीजें कमाल की हुई। मुंबई इंडियंस Mumbai Indians को यदि छठी बार आईपीएल के फाइनल में बल्लेबाजों के अलावा किसी ने पहुंचाया है तो वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं, जिन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर न केवल 4 विकेट झटके बल्कि एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस आईपीएल में बुमराह ने कुल 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने सिर पर सजा ली है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कासिगो रबाडा (25 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है।
 
एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड : जसप्रीत बुमराह ने 27 विकेट हासिल करके एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के एक सीजन में 26 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। 
यही नहीं बुमराह ने खुद के रिकॉर्ड को भी बेहतर बनाया है। 2017 के आईपीएल में बुमराह के नाम 26 विकेट थे जबकि इसी आईपीएल सीजन (2017) में हरभजन सिंह और जयदेव उनादकट ने 24-24 विकेट हासिल किए थे। बुमराह अब तक आईपीएल में 105 विकेट अपने नाम के आगे लिखवा चुके हैं।
 
बुमराह के दिल्ली के शिकार : आईपीएल के पहले क्वालिफायर मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने जो बड़े शिकार किए वे थे, शिखर धवन (0),  श्रेयस अय्यर (0), मार्कस स्टोइनिस (65) और डैनियल सैम्स (0)। बुमराह और बोल्ट की शानदार गेंदबाजी का ही कमाल था कि दिल्ली कैपिटल्स 0 पर तीन विकेट गंवाने के बाद 20 रन पर 4 बल्लेबाजों को खो चुका था। बोल्ट ने पहले पृथ्वी शॉ और फिर अजिक्य रहाणे  को बनाया। दोनों ही बल्लेबाजों को खाता खोलने का मौका नहीं मिला।
 
मुंबई ने मैच को एक तरफा बनाया : 4 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच को एक तरफा बनाकर 57 रनों से दिल्ली को हराकर छठी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। टॉस हारकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेनिस के बादशाह राफेल नडाल के 1000वीं जीत दर्ज करने वाले चौथे खिलाड़ी बने