Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रुतुराज गायकवाड़ ने साझा की इमोशनल पोस्ट, धोनी ने तब क्या किया था, जब उनकी अंगुली टूट गई थी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें रुतुराज गायकवाड़ ने साझा की इमोशनल पोस्ट, धोनी ने तब क्या किया था, जब उनकी अंगुली टूट गई थी...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 4 नवंबर 2020 (23:15 IST)
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की संगत में आए हर व्यक्ति के पास उनसे जुड़ी कहानियों का पिटारा होता है और इस कड़ी में ताजा नाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) के युवा बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का है। आईपीएल 2020 (IPL 2020) में पहली बार प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी चेन्नई के लिए रूतुराज ने लगातार 3 अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा। रुतुराज की एक इमोशनल पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। 
 
अंगुली में फ्रेक्चर के बाद धोनी ने ली खैर खबर : उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि कैसे 2016 में उनके पहले प्रथम श्रेणी मैच के दौरान उनकी मुलाकात धोनी से हुई। उन्होंने लिखा, ‘मैं अक्टूबर 2016 में उनसे पहली बार मिला। अपने पहले रणजी मैच के दौरान ही मेरी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया। वह झारखंड टीम के मेंटर थे और उन्होंने खुद आकर मुझसे पूछा कि मैं कैसा हूं।’
 
धोनी की टिप्स के बाद बदला खेलने का अंदाज : इसके बाद आईपीएल के मौजूदा सत्र के शुरुआती मैचों में गायकवाड़ अच्छा नहीं खेल पा रहे थे तो धोनी ने उन्हें कुछ सलाह दी, जो अब आजीवन उनके साथ रहेगी। कप्तान की टिप्स ने रुतुराज का क्रिकेट करियर ही बदलकर रख दिया। उन्होंने लिखा, ‘अक्टूबर 2020। मैं स्कोर नहीं कर पा रहा था। वह खुद मेरे पास आए और जीवन के बारे में बात की। उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना किस्मत की बात थी। उनके साथ बल्लेबाजी करना सपना सच होने से भी बढ़कर है।’
 
आईपीएल की नई देन हैं रुतुराज : यूं देखा जाए तो 23 साल के रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई के लिए इस आईपीएल की नई देन हैं। उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में छाप छोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। उन्होंने 6 मैचों में 51 की औसत और 120.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 204 रन बनाए। 
webdunia
रुतुराज 3 अर्धशतकों में 2 बार नाबाद रहे : रुतुराज को पहले 3 में से 2 मैचों में खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला था लेकिन टीम मैंनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया। शेष तीन मैचों में उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक जड़ डाले। 2 मैचों में वे नाबाद रहे। रुतुराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 65 रन बनाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 72 रन ठोंके। आईपीएल लीग में चेन्नई के आखिरी मैच में रुतुराज ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए।
 
3 अर्धशतक लगाने वाले चेन्नई के पहले बल्लेबाज : सनद रहे कि रुतुराज चेन्नई के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिनके बल्ले से आईपीएल में लगातार तीन अर्धशतक निकले हैं। यही नहीं, तीनों ही मैचों में उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। लगातार तीन मैचों में 'मैन ऑफ द मैच' बनने वाले वे आईपीएल इतिहास के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह सम्मान वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली हासिल कर चुके हैं। (इनपुट भाषा से) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स रोहित शर्मा की लय गड़बड़ाने का उठाएगी फायदा