IPL-13 : आईपीएल टीमों से जुड़े कीरोन पोलार्ड और CPL के खिलाड़ी
, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (18:30 IST)
अबुधाबी। कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को जीत दिलाने के बाद वेस्टइंडीज के स्टार हरफनमौला कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम से जुड़ गए। पोलार्ड के अलावा वेस्टइंडीज के कई और खिलाड़ी भी सीपीएल खत्म होने के बाद यहां पहुंच गए।
19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई (UAE) में हो रहे आईपीएल (IPL) में मैच अबुधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। पोलार्ड की टीम मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया, पोलार्ड और रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस परिवार से जुड़े। वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड भी यहां पहुंच गए हैं।(भाषा)
अगला लेख