Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

KKR के कोच अभिषेक नायर बोले, UAE के वातावरण में ढल रहे हैं खिलाड़ी...

हमें फॉलो करें KKR के कोच अभिषेक नायर बोले, UAE के वातावरण में ढल रहे हैं खिलाड़ी...
, शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (00:26 IST)
अबुधाबी। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सहायक कोच अभिषेक नायर का कहना है कि खिलाड़ी तेजी से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वातावरण में ढल रहे हैं। आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है और इसी को देखते हुए केकेआर के खिलाड़ियों ने अबुधाबी के शेख जैयद स्टेडियम में 3 दिन तक नेट अभ्यास करने के बाद ओपन नेट सत्र शुरु किया।

नायर ने कहा, ओपन नेट सत्र जरुरी था क्योंकि खिलाड़ी चार-पांच महीने के अंतराल के बाद खेलने उतरे हैं और इन्होंने ज्यादा अभ्यास नहीं किया है। पहले कुछ दिन हम चाहते थे कि ये लोग नेट्स पर ज्यादा से ज्यादा गेंद डालें और समय गुजारें।

उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से हमें ओपन नेट्स का मौका मिला है जो काफी अलग है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी खेल से जुड़ी कठिनाइयों को समझें। हम धीरे-धीरे शुरुआत कर रहे हैं और यहां से हम टूर्नामेंट के काफी करीब पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा, ज्यादातर खिलाड़ी फिट हैं और अपनी लय में हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि टीम में सभी सही जगह हैं। पिछले चार-पांच महीनों से खिलाड़ियों ने अभ्यास नहीं किया है और वे काफी मेहनत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि चार से पांच दिन की ट्रेनिंग करने के बाद खिलाड़ी मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।
ALSO READ: IPL 2020 : ...तो क्या सुरेश रैना की आईपीएल छोड़ने की यह वजह थी
सहायक कोच ने कहा, हमारी टीम के भारतीय खिलाड़ी लय में हैं तो आंद्रे रसेल, बेंटन औऱ सुनील नारायण जैसे विदेशी खिलाड़ी शानदार तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। हर बार ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म और लय में आते हैं जिससे काफी बेहतर लगता है।
ALSO READ: BCCI ने ‘अनअकैडमी’ को आईपीएल का अधिकारिक साझीदार बनाया
नायर ने कहा, टीम के खिलाड़ियों को पता है कि उन्हें बड़ी टीमों के खिलाफ खेलना है और वे इसके लिए अच्छे से तैयारी कर रहे हैं। रसेल बड़े खिलाड़ी हैं जो विपक्षी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। मुझे पता चला है कि पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद आईपीएल में शामिल होंगे, इससे अच्छा असर पड़ेगा। मुझे भरोसा है कि केकेआर इस बार खिताब अपने नाम करेगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरसीबी की टीम सिर्फ विराट, डीविलियर्स पर निर्भर नहीं : उमेश यादव