Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित शर्मा को Team India से बाहर करने में Chief Coach रवि शास्त्री की भूमिका नहीं

हमें फॉलो करें रोहित शर्मा को Team India से बाहर करने में Chief Coach रवि शास्त्री की भूमिका नहीं
, रविवार, 1 नवंबर 2020 (21:37 IST)
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम इंडिया (Team India) के ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia tour) में बाहर करने में कोई भूमिका नहीं है। शास्त्री ने रोहित को वापसी करने में जल्दबाजी से बचने की सलाह देते हुए कहा कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘उनके फिर से चोटिल होने का खतरा है’।
 
यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रोहित की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में उनका चयन नहीं हुआ। उन्हें हालांकि आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए नेट अभ्यास करते देखा गया, जिसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर कयास लगाए जाने लगे।
ALSO READ: Special story : रोहित शर्मा क्यों ऑस्ट्रेलिया दौरे में Team India से बाहर हुए?
शास्त्री ने कहा कि रोहित को टीम में शामिल नहीं करने का फैसला चयनकर्ताओं ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट को देखने के बाद किया। उन्होंने कहा, ‘इसकी निगरानी बीसीसीआई की चिकित्सा टीम द्वारा की जा रही है। हम इसमें शामिल नहीं हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं को एक रिपोर्ट सौंपी है और वे अपने काम को अच्छे से जानते है।’
webdunia


शास्त्री ने ‘टाइम्स नाउ’ से कहा, ‘इस मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं है, ना ही मैं चयन प्रक्रिया का हिस्सा हूं। मैं यह जानता हूं कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि उन पर खुद को फिर से चोटिल करने का खतरा है।’ ऑस्ट्रेलया दौरा 27 नवंबर से शुरु हो रहा है जिसमें 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अलावा चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी है।
शास्त्री ने रोहित को सलाह दी कि वह उस तरह की गलती फिर से ना दोहराये जैसा कि उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों में की थी। भारतीय कोच ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के लिए इससे ज्यादा निराशा की बात नहीं हो सकती है कि वह चोटिल हो जाए। कभी-कभी आप जानते हुए भी मैदान पर उतरने की कोशिश करते है और देखते हैं कि आप कितनी जल्दी वापसी कर सकते हैं।’
बीसीसीआई रोहित की प्रगति की निगरानी कर रहा है और वह आईपीएल प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस के लिए खेल सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

KKR vs RR : मोर्गन की विस्फोटक पारी से कोलकाता ने राजस्थान को दिया 192 रनों का लक्ष्य